एआई टेक्‍नोलॉजी से लैस होंगे आफिस शहरी विकास मंत्रालय देगा ट्रेनिंग

आफिस एआई टेक्‍नोलॉजी से पूरी तरह से लैस हो जाएंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा उद्योग जगत का होगा. इसके लिए एक्‍सपो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आर्कीटेक्‍ट, डिजाइनरों और कॉर्पोरेट जगत के प्रमुख लोग शामिल होंगे. शहरी विकास मंत्रालय आज एक कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है.

एआई टेक्‍नोलॉजी से लैस होंगे आफिस शहरी विकास मंत्रालय देगा ट्रेनिंग
नई दिल्‍ली. देश में जल्‍द ही आफिस एआई टेक्‍नोलॉजी से पूरी तरह से लैस हो जाएंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा उद्योग जगत का होगा. इसके लिए एक्‍सपो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आर्कीटेक्‍ट, डिजाइनरों और कॉर्पोरेट जगत के प्रमुख लोग शामिल होंगे. इसी दिशा में शहरी विकास मंत्रालय कार्यशाला आयोजित कर ट्रेनिंग देगा. इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय आज एक कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है. शहरी इलाकों में 1 करोड़ लोगों को पक्के घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएमएवाई-यू 2.0 की शुरुआत की गई है. यह योजना शहरी परिवारों को उनके जीवन की बेहतरी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सुरक्षित घर देकर उन्हें सशक्त बनाएगी. आवास के अलावा आफिसों को भी बेहतर बनाया जा रहा है. मंत्रालय इसके लिए कार्यशाला आयोजित कर रहा है. ऑफिस के डिजाइन और टेक्नोलॉजी के लिए ओरगाटेक इंडिया एक्‍सपो का आयोजन किया जा रहा है. यह एक्‍सपो जियो कन्वेंशन सेंटर, मुंबई आयोजित किया जाएगा. मंत्रालय के सहयोग से दिल्‍ली में आयोजित कार्यक्रम में आयोजक कोलनमेस्से एमडी मिलिंद दीक्षित ने बताया कि भारत का कॉर्पोरेट क्षेत्र बहुराष्ट्रीय कंपनियों को -वर्किंग स्पेसेस तथा स्मार्ट, ग्रीन एनर्जी की मांग बढ़ती जा रही है. इस वजह से यह क्षेत्र बदलाव के दौर से गुजर रहा है. भारतीय बाजार के 2023 में 5.2 बिलियन डॉलर होने और 2032 तक दोगुना होने के अनुमान है. इस वजह से मंत्रालय और एजेंसियों का पूरा ध्‍यान इस ओर है. प्रोडक्‍टी‍विटी बढ़ाने के लिए आफिसों में बैठने के लिए कुर्सियों से लेकर ओपन प्‍लान ले आउट पर पूरा ध्‍यान दिया जाएगा. व्यापार मेले के रूप में एक्‍सपो आधुनिक कार्यस्थलों और सुविधा प्रबंधन के भविष्य को दर्शाते हुए नए उत्‍पाद, सर्विस और तकनीकों को प्रस्‍तुत करेगा. काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर के विजय गर्ग के अनुसार भारत में 180,000 से अधिक आर्कीटेक्‍ट को यह एक्‍सपो कुछ नया सिखाने में मदद करेगा. एक्‍सपो स्थायी उत्पादों और समाधानों को प्राथमिकता देगी. इससे उद्योग को लाभ होगा और युवा पेशेवरों को नया मंच मिलेगा. Tags: Indian exportFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed