शिमला में अवैध मस्जिद पर बवाल दुकानें बंद करवाईं हनुमान चालिसा का किया पाठ

Shimla Mosque Controversy: हिमाचल प्रदेश के शिमला के उपनगर संजौली में एक मस्जिद है. इसकी तीन मंजिलें अवैध तौर पर बनाई गई हैं. अब मामले ने तूल पकड़ा है और रविवार को रोष प्रदर्शन किया गया.

शिमला में अवैध मस्जिद पर बवाल दुकानें बंद करवाईं हनुमान चालिसा का किया पाठ
शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में रविवार को अवैध मस्जिद के निर्माण पर जमकर हो हल्ला हुआ. स्थानीय लोगों ने जहां बाजार में विशेष सुमदाय के लोगों की दुकानें बंद करवा दी. वहीं, मस्जिद के सामने बैठकर धरना दिया. इस दौरान लोगों ने यहां पर हनुमान चालिसा का पाठ किया और भजन भी गाए. पूरा मामला मारपीट से जुड़े विवाद से शुरू हुआ था. मामले की सूचना मिलते ही एसपी और डीसी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों से बातचीत की. जानकारी के अनुसार, शिमला के उपनगर संजौली में एक मस्जिद है. यहां पर  मस्जिद में तीन फ्लोर अवैध तौर पर बनाए गए हैं. अब लोगों ने इस अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग की है. रविवार को सबसे पहले लोगों ने एकजुट होकर संजौली बाजार में विरोध मार्च निकाल और जमकर नारेबाजी की. विवाद के बाद मौके पर पहुंचे एसपी और डीसी. नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने बताया कि यहां पर सिर्फ एक ही मंजिल बनाने की अनुमति दी गई थी. अन्य तीन मंजिलों को अवैध रूप से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अवैध निर्माण हुआ और इसका केस कोर्ट में भी चल रहा है. पहले इस मामले में एक ही व्यक्ति पार्टी था, लेकिन अब वक्फ बोर्ड को पार्टी बनाया गया है. क्योंकि जमीन का मलिकाना हक वक्फ बोर्ड के पास ही है. भूपेंद्र अत्री ने कहा कि शनिवार को मामले की सनुवाई होगी और कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. भूपेंद्र अत्री ने कहा कि जब से मामला कोर्ट में है, तब से यहां कोई नया निर्माण नहीं हुआ है. शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि कानून पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि मारपीट के मामले में अटेंप्ट टू मर्डर की धारा भी जोड़ी जाएगी और पूरे मामले की जांच भी एएसपी रतन नेगी करेंगे. इसी तरह शिमला की उपायुक्त अनुपम कश्यप ने भी लोगों की परेशानी सुनी और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. शिमला के संजौली में मस्जिद के सामने धरने पर बैठे लोग. क्या है पूरा विवाद हुआ यूं कि बीते शुक्रवार को शिमला के मल्याणा गांव में समुदाय विशेष और स्थानीय लोगों में बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई. आरोप है कि विशेष समुदाय के एक शख्स ने स्थानीय दुकानदार यशपाल सिंह को मारा और उसके सिर पर 14 टांके लगे हैं.. स्थानीय लोगों की मांग है कि आरोपी पर अटेम्प्ट टू मर्डर की धारा के तहत मामला चलना चाहिए. इस पर लोग गुस्सा हो गए और फिर धरना प्रदर्शन किया. घायल यशपाल भी धरने में शामिल हुए थे. संजौली में बनी अवैध मस्जिद. कांग्रेस पार्षद ने उठाया सवाल कांग्रेस पार्षद नीटू ने बताया कि अगर आम जनता थोड़ा भी अवैध निर्माण करती है तो निगम की टीम उसे तोड़ने के लिए आ जाती है, जबकि यहां पर तीन मंजिलें बन गई और निगम सोया रहा. अगर इसका कोई नक्शा पास हुआ है तो प्रशासन उन्हें दिखाए, या फिर इस अवैध निर्माण को तोड़ा जाए. बता दें कि शिमला में एनजीटी ने ढाई मंजिल से अधिक बनाने पर रोक लगाई है, जबकि मस्जिद में चार मंजिला अब तक बन चुकी है. Tags: Babri Mosque, Himachal Pradesh News Today, Shimla News, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 09:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed