बिहार चुनाव में BJP का किला उखाड़ प्लान बनकर तैयार किसकी उड़ेगी नींद
PM Modi Rally News: बिहार चुनाव में सीट बंटवारे की उलझन के बीच बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताबड़तोड़ प्रचार का धांसू प्लान तैयार कर लिया है. पीएम मोदी की पहले और दूसरे चरण की 243 सीटों को कवर करते हुए 20 से अधिक महारैलियां और 3-4 रोडशो कर सकते हैं.
