UPSC चेयरमैन इस्तीफे पर सिंघवी ने कह दी बड़ी बात बोले- इसका जिम्मेदार कौन
UPSC चेयरमैन इस्तीफे पर सिंघवी ने कह दी बड़ी बात बोले- इसका जिम्मेदार कौन
UPSC Chairman: यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी के कार्यकाल समाप्त होने से पहले इस्तीफा देने पर अभिषेक मनु सिंघवी ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि क्या UPSC प्रमुख ने स्वेच्छा से पद छोड़ा है या उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है?
UPSC Chairman: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी के अपने कार्यकाल समाप्त होने से पहले इस्तीफा देने पर कांग्रेस के सीनियर लीडर और प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘क्या #UPSC प्रमुख ने स्वेच्छा से पद छोड़ा है या उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है? जवाबदेही कहां है? लाखों UPSC उम्मीदवारों के साथ अन्याय करने के लिए कौन जिम्मेदार होगा?’
ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवाद के बाद यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पांच साल पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अपने त्यागपत्र में सोनी ने कहा कि वह “व्यक्तिगत कारणों” से पद छोड़ रहे हैं. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मनोज सोनी ने करीब दो सप्ताह पहले अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जबकि शीर्ष अधिकारियों ने अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा “किसी भी तरह से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) से जुड़े विवादों और आरोपों से जुड़ा नहीं है, जब प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का मामला सामने आया था.” सोनी ने 16 मई, 2023 को यूपीएससी के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी और उनका कार्यकाल 15 मई, 2029 को समाप्त होना था. उन्होंने अपने कार्यकाल की समाप्ति से पांच साल पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया है.
सूत्रों ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष का पद संभालने के बावजूद वह पद संभालने के इच्छुक नहीं थे और पदमुक्त होना चाहते थे. हालांकि, उस समय उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोनी अब “सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों” के लिए अधिक समय देना चाहते हैं. यूपीएससी के सदस्य के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले सोनी ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति के रूप में तीन कार्यकाल पूरे किए. वे भारत के सबसे कम उम्र के कुलपति थे, जब उन्होंने अप्रैल 2005 से अप्रैल 2008 तक बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (एमएसयू) में कुलपति का पद संभाला था.
सोनी का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब यूपीएससी ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए अधिक प्रयास करने के लिए कथित तौर पर अपनी पहचान का गलत इस्तेमाल करने का आपराधिक मामला दर्ज किया है. खेडकर तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्हें एक नौकरशाह के रूप में सत्ता और विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने के लिए प्रशिक्षण पूरा करने से पहले ही पुणे से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था.
खेडकर का मामला सामने आने और विवाद पैदा होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों द्वारा फर्जी प्रमाणपत्रों के इस्तेमाल के मामलों की ओर इशारा करना शुरू कर दिया और पुलिस से कार्रवाई करने का आग्रह किया. सोशल मीडिया यूजर ने कुछ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के नाम, चित्र और अन्य विवरण साझा करते हुए दावा किया है कि उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों के लिए उपलब्ध लाभों का दावा करने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें…
राजस्थान के इस जिले का रिजल्ट चौंकाने वाला, मिले रिकॉर्ड तोड़ अंक, जानें पूरी डिटेल
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाएं संपन्न, वॉयस रिकॉर्डर CCTV से की गई निगरानी
Tags: Abhishek Manu Singhvi, IAS Officer, UPSCFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 20:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed