हांसी के JJP नेता मर्डर केस में गुजरात से 4 आरोपी गिरफ्तार शूटर्स अब भी फरार

Hansi JJP Leader Murder Case: 10 जुलाई की शाम को हांसी में तीन लोगों ने रवींद्र सैनी की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी चौथे युवक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुए थे. चारों आरोपी भागते समय सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए थे।

हांसी के JJP नेता मर्डर केस में गुजरात से 4 आरोपी गिरफ्तार शूटर्स अब भी फरार
हांसी. हरियाणा के जजपा नेता रवींद्र सैनी हत्याकांड (Ravinder Saine Murder Case) में पुलिस के बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रवींद्र सैनी की हत्या के मामले में चार मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों को हांसी पुलिस (Hansi Police) और एसटीएफ की ज्वाइंट टीम ने गुजरात से धर दबोचा था. हालांकि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी शूटर्स नहीं है. इन पर केवल सैनी की हत्या की प्लानिंग का आरोप है. पुलिस की रफ से सभी को रिमांड पर लिया जाएगा. उधर, सूत्रों की मानें तो हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों के गिरेबां तक पुलिस के हाथ पहुंच चुके हैं और जल्द उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. दरअसल, पुलिस विकास उर्फ विक्की को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाई थी. इसके बाद एसआईटी और एसटीएफ टीमें लगातार हरियाणा और पड़ोसी राज्यों में आरोपियों के ठिकानों पर रेड डाल रही थी. बताया जा रहा है कि आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद एक साथ फरार हुए थे. इसके बाद आरोपी पहले राजस्थान और बाद में गुजरात पहुंचे थे और बाद में गुजरात में अलग-अलग हो गए. Nerchowk Medical College: निजी भूमि पर बना नेरचौक मेडिकल कॉलेज, मालिक को देने होंगे 1061 करोड़ रुपये, पूर्वज चले गए थे पाकिस्तान मुख्यमंत्री ने दिया था दो दिन का समय  रवींद्र सैनी के हत्यारों को पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2 दिन का समय दिया था. अब ऐसे में चार आरोपियों की गुजरात से गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है. वारदात में मुख्य साजिशकर्ता विकास उर्फ विक्की से एडीजीपी, एसपी हांसी और एसटीएफ इंचार्ज ने कई घंटों तक पूछताछ की थी और इसके बाद पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हांसी पुलिस पर राजनैतिक के साथ-साथ शहर के लोगों का भी दबाव है.  ये था मामला 10 जुलाई की शाम को हांसी में तीन लोगों ने रवींद्र सैनी की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी चौथे युवक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुए थे. चारों आरोपी भागते समय सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए थे. आरोपी कुछ दूरी के बाद गाड़ी में सवार होकर फरार हुए थे. इस दौरान वे लोकल रूट से होते हुए राजस्थान में एंटर हुए  और फिर आरोपी राजस्थान से होते हुए गुजरात जा पहुंचे थे. मामले में परिजनों ने सीएम सैनी से भी मुलाकात की थी. परिवार को एक करोड़ मुआवजा भी सरकार देगी. Tags: Haryana News Today, Haryana police, Haryana politics, Hisar news, Hisar policeFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 11:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed