Ghaziabad: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में चोरों का आतंक गाड़ियों के गायब हो रहे पुर्जे

Ghaziabad News: गाजियाबाद की शालीमार गार्डन कॉलोनी के लोग न सिर्फ पार्किंग की समस्‍या से जूझ रहे हैं बल्कि गाड़ियों के पुर्जे भी गायब होने डर रहता है. वहीं, कॉलोनी के लोग पार्किंग को लेकर कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं.

Ghaziabad: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में चोरों का आतंक गाड़ियों के गायब हो रहे पुर्जे
रिपोर्ट- विशाल झा गाजियाबाद. यूपी के जिला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में पार्किंग सबसे प्रमुख समस्या बनी हुई है. गाड़ी पार्क करने के लिए निवासियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. दरअसल शालीमार गार्डन में रह रहे लोगों को गाड़ी पार्क करने के लिए अपने घरों से काफी दूर जाना पड़ता है. जबकि पार्किंग को लेकर लोगों में झड़प और गलियों में जाम यहां के लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है. कॉलोनी में ना तो पार्किंग की कोई व्यवस्था है और ना ही पार्क की गई गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर किसी की जिम्मेदारी तय की गई है. इस कारण आए दिन गाड़ियों के पुर्जे गायब होते रहते हैं. शालीमार गार्डन निवासी महकर कसाना ने News 18 Local को बताया कि मेरा तो लाखों का नुकसान हो चुका है. एक बार तो मेरी गाड़ी से व्हील्स के साथ-साथ अन्य सामानों को भी गायब कर दिया गया था. कॉलोनी के लोगों ने लगवाया CCTV आए दिन किसी ना किसी की गाड़ी से कोई ना कोई सामान गायब ही हो रहा था. ऐसे में कॉलोनी के लोगों ने आपस में ही पैसे जोड़ कर सीसीटीवी लगवा रहे हैं. कॉलोनी में अब तक 32 सीसीटीवी लग चुके हैं, लेकिन लोगों के मन में अभी भी डर बना हुआ है कि क्या सीसीटीवी लग जाने के बाद चोरियां रुक जाएंगी कई बार कर चुके हैं सरकारी पार्किंग के मांग आरडब्लूए अध्यक्ष डीएन कॉल ने बताया कि पार्किंग को लेकर कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जीडीए में भी कई बार ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन अधिकारी नजरअंदाज कर दे रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 17:07 IST