शिमला में गिर सकता है 4 मंजिला घर 9 परिवार शिफ्ट MC कर्मियों की छुट्टियां रद

Shimla Monsoon Rains: संजौली के चलौंठी चार मंजिला भवन के साथ लैंड स्लाइड हुआ था और इसके चलते इस भवन को भी खतरा पैदा हो गया था. अब इस भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया है

शिमला में गिर सकता है 4 मंजिला घर 9 परिवार शिफ्ट MC कर्मियों की छुट्टियां रद
कपिल ठाकुर शिमला.   हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश के बीच शिमला में लैंडलाइन की घटनाएं शुरू हो गई हैं. शिमला में बारिश के बाद अब संजौली के चलौंठी क्षेत्र में भूस्खलन से चार मंजिला भवन को खतरा पैदा हो गया है. नगर निगम ने इस भवन में रहने वाले नौ परिवारों को शिफ्ट करवा दिया है. भूस्खलन से भवन परिसर में दरारें आ गई हैं, जियालाल हाउस नाम से बना यह भवन कांता ठाकुर का है और भवन मालिक के अलावा इस भवन में आठ किरायेदार भी रह रहे थे. बारिश के बाद भवन की नींव के पास भूस्खलन हो गया, जिससे इसे खतरा पैदा हो गया. सूचना मिलते ही नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें पुलिस समेत मौके पर पहुंचीं और भवन परिसर में दरारें देखने के बाद इसे तुरंत खाली करने के आदेश दिए गए, नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि संजौली के चलौंठी चार मंजिला भवन के साथ लैंड स्लाइड हुआ था और इसके चलते इस भवन को भी खतरा पैदा हो गया था. अब इस भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया है और इस भवन में रह रहे लोगों को वहां से शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि बरसात से निपटने को लेकर नगर निगम तैयार है और खासकर नालों की सफाई पहले ही करवा दी गई है. इसके अलावा जो खतरनाक पेड़ हैं उनको भी निरीक्षण किया जा रहा है और उन्हें काट दिया जाएगा. उधर, मॉनसून को लेकर शिमला नगर निगम ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. नगर निगम की उप महापौर उमा कौशल ने कहा कि मानसून को लेकर नगर निगम ने पूरी तैयारियां कर ली हैं और तीन माह के लिए अतिरिक्त 50 श्रमिकों को भी रखा गया है.ये सभी श्रमिक प्रत्येक वार्ड में नाले और नालियों की सफाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने डम्पिंग साइट भी चिन्हित की हैं. Tags: Himachal Government, Himachal news, Himachal Pradesh Landslide, Monsoon news, Shimla district administration, Shimla Monsoon, Shimla News Today, Shimla policeFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 13:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed