रूस-ईरान दोनों से बात कर सकता है भारत जयशंकर ने US को बताई देश की ताकत
S Jaishankar US Visit : भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर क्वाड समिट के लिए अमेरिका यात्रा पर गए हैं. वहां न्यूज़वीक से बातचीत में उन्होंने भारत-अमेरिका रिश्तों, ट्रेड डील, यूक्रेन युद्ध और हिन्द-प्रशांत में भारत की भूमिका पर चर्चा की.
