घर बैठे मरीज को मिलेगा OPD टोकन दिल्‍ली के इस अस्‍पताल ने बनाया ऐप

दिल्‍ली के बड़े अस्‍पतालों में से एक ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद ने ओपीडी कार्ड के लिए मरीजों को लंबी लाइनों से छुटकारा दिला दिया है. एआईआईए ने ऑनलाइन ओपीडी टोकन के लिए रूझ एप लांच किया है.

घर बैठे मरीज को मिलेगा OPD टोकन दिल्‍ली के इस अस्‍पताल ने बनाया ऐप
दिल्‍ली के बड़े अस्‍पतालों में से एक अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान लगातार मरीजों की सुविधा के लिए बड़े कदम उठा रहा है. ओपीडी में रोजाना बढ़ रही भीड़ और चिकित्‍सकीय परीक्षण से पहले ओपीडी कार्ड बनवाने के लिए घंटों लगने वाली लाइन से छुटकारा दिलाने के लिए अस्‍पताल ने ऑनलाइन ऐप की सुविधा लांच कर दी है. अब मरीज घर बैठे ओपीडी का टोकन ले सकेंगे और अस्‍पताल आकर मिनटों में कार्ड बनवा सकेंगे. आयुष मंत्रालय के सरिता विहार स्थित ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में अलग-अलग 42 ओपीडी में स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए रोजाना करीब ढाई हजार रोगी दूर-दूर से आते हैं लेकिन ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें टोकन लेने के लिए घंटों लम्बा इंतजार करना पढता है. इसी परेशानी को हल करने के लिए अब अस्‍पताल ने अपना ऐप रूझ लांच कर दिया है. इससे एम्‍स सहित दिल्‍ली के अन्‍य अस्‍पतालों की तरह मरीज एआईआईए में भी ऑनलाइन टोकन ले सकेंगे. ये भी पढ़ें  सेब पर क्‍यों लगा होता है स्‍टीकर? 99% लोग नहीं जानते सच, छिपी होती है गहरी बात, जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे एआईआईए की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि अपॉइंटमेंट लेने की व्यवस्था को आसान बनाने के लिए रूझ ऐप को आप गूगल के प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से भी डाउन लोड कर सकते हैं. इंस्‍टॉल करने के बाद रूझ ऐप पर आपको लॉगिन बनाना होगा जिसके लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और कुछ आसान चरणों में आपका आभा यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बन जाएगा. आभा आईडी के द्वारा आप आप भविष्य में अपने मेडिकल रिकार्ड्स को भी सुरक्षित रख सकते हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद आपको टोकन संख्या प्राप्त होगी जिसकी मदद से आप अपना ओपीडी कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें बुजुर्ग और अन्य मरीजों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई है. इस ऐप का इस्‍तेमाल सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक किया जा सकता है जबकि शनिवार को सुबह आठ बजे से 10.30 बजे तक मरीज इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आप घर से ही टोकन संख्या ले सकते हैं और इससे लोगों का मूलयवान समय और संसाधन की बचत होगी. संस्थान की निदेशक डॉ. (प्रो) तनूजा नेसरी ने ऐप के लॉन्चिंग पर खुशी जताते हुए कहा कि रोगियों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और ये आभा आईडी एक नया बदलाव है जो रोगियों को धूप बरसात सर्दी में होने वाली असुविधाओं से बचाएगा और हम रोगियों की सेवा और अच्छे ढंग से कर पाएंगे. हाल ही में संस्थान द्वारा दवाओं के वितरण में लगने वाले समय को काम करने के लिए भी कुछ नए काउंटर्स का शुभारम्भ किया गया है. संस्थान के इन कदमों से मरीजों को आने वाले समय में और अधिक लाभ होगा और बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज संभव हो पाएगा. ये भी पढ़ें  Exclusive: ‘4 साल से नहीं ली छुट्टी, पापा के सपने किए पूरे’..बिहार की विधायक बेटी अब ओलंपिक में लगाएगी निशाना Tags: Aiims delhi, Delhi newsFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 17:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed