TV-OTT पर मौके का वादा दिल्ली के बंटी-बबली का ऐसा कांड पुलिस भी हुई हैरान

Delhi Police: दिल्‍ली पुलिस ने बंटी और बबली से प्रेरित तरुण शेखर शर्मा और आशा सिंह उर्फ भावना को 24 लाख की ठगी समेत कई मामलों में गिरफ्तार किया है. दोनों एक्टिंग में करियर बनाने की चाह रखने वाले नौजवानों को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

TV-OTT पर मौके का वादा दिल्ली के बंटी-बबली का ऐसा कांड पुलिस भी हुई हैरान