नीट पीजी का रिजल्ट natboardeduin पर जल्द जानें कब होगा जारी  

NEET PG Result 2024 Updates: नीट पीजी 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक natboard.edu.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

नीट पीजी का रिजल्ट natboardeduin पर जल्द जानें कब होगा जारी  
NEET PG Result 2024 Updates: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) जल्द ही नीट पीजी 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीट पीजी की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट पीडीएफ में शेयर किया जाएगा, जिसमें परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के अंक होंगे. नीट पीजी 2024 का रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद व्यक्तिगत स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे. NBEMS रिजल्टों के साथ-साथ NEET PG कट-ऑफ मार्क्स अंक भी जारी करेगा. यह परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पिछले साल की बात करें तो परीक्षा 5 मार्च को हुई थी और रिजल्ट 14 मार्च को जारी किया गया था. इसलिए NEET PG 2024 का रिजल्ट जल्द ही आने की उम्मीद की जा सकती है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://natboard.edu.in/view के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. NEET PG Result 2024 ऐसे करें चेक NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं. उस लिंक पर क्लिक करें, जहां NEET PG Result 2024 लिखा हो. एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. नाम/रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक करें. भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें. NEET PG Result 2024: पिछले साल का क्या रहा था कट-ऑफ मार्क्स पिछले साल MD/MS/DNB/डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए NEET PG कट-ऑफ निम्नलिखित रहा था. सामान्य और EWS: 291 मार्क्स सामान्य-PwD: 274 मार्क्स SC, ST, OBC (इन कैटेरियों से संबंधित PwD सहित): 257 मार्क्स ये भी पढ़ें… यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी, एडमिट कार्ड होगा बस का टिकट, जानें तमाम डिटेल मेडिकल कॉलेजों के MBBS सीट के इस कोटे में हुआ बदलाव, अब ऐसे होगा एडमिशन, पढ़ें यहां डिटेल Tags: NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 11:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed