आतंकियों के उड़ेंगे होश! 248 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी जम्मू-कश्मीर पुलिस
आतंकियों के उड़ेंगे होश! 248 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी जम्मू-कश्मीर पुलिस
Jammu Kashmir: कश्मीर समेत जम्मू प्रांत के सीमांत इलाकों में सीमापार घुसपैठ को रोकने के लिए हथियारों के साथ-साथ ड्रोन, एटीं ड्रोन गन, एंटी इनफिलटेरशन ग्रिड के लिए सामान व बुलेट प्रूफ वाहन की जरूरत है. ऐसे में खबर है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस को लगभग 248 करोड़ रुपये के नए हथियार खरीदने की मजूंरी मिल सकती है.
हाइलाइट्स जम्मू कश्मीर पुलिस को 248 करोड़ रुपए का अत्याधुनिक हथियार मिलने जा रहा है. इसके बाद आतंकियों से लड़ने मे पुलिस के जवानों को काफी मदद मिलेगी. जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के पास भी चीन और पाकिस्तान निर्मित आधुनिक हथियारों की सप्लाई हो रही है.
जम्मू. जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है. इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय आतंकियों के पास भी चीन और पाकिस्तान निर्मित आधुनिक हथियारों की सप्लाई हो रही है. ऐसे में इन आतंकवादियों से लड़ रही जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी अब अत्याधुनिक हथियार मिलने जा रहे हैं. इसके लिए 248 करोड़ रुपये का बजट पास होने की खबर है. माना जा रहा है कि इन हथियारों से पुलिस के जवानों को आतंकियों से लड़ने में काफी मदद मिलेगी.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ समय पहले अत्याधुनिक हथियारों को लेकर गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था. वहीं अब 19 सितंबर को गृह मंत्रालय की एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह व गृह विभाग के आधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में जम्मू कश्मीर पुलिस को लगभग 248 करोड़ रुपये के नए हथियार खरीदने की मजूंरी मिल सकती है.
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने कई विंग के साथ इससे मुकाबला कर रही है, लेकिन कहीं न कहीं हथियारों व अन्य उपकरणों की कमी जरूर थी, जिसे अब पूरा करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है.
मालूम हो कि कश्मीर घाटी में पिछले एक साल में कई आतंकियों को मार गिराया गया है, जिसमें आतंकियों के टॉप कमांडर भी शामिल थे. वहीं एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश करने के दौरान मारे गए आतंकियों से बरामद हथियारों को देखकर ऐसा लगता है कि चीन और पाकिस्तान निर्मित हथियार इन आतंकियों के पास पहुंच रहे हैं. पुलिस को इनसे मुकाबला करने के लिए भी अत्याधुनिक हथियारों की जरूरत थी.
ऐसे में खबर है कि साल 2020-2021 में भेजे गए प्रस्ताव पर अब मुहर लगने जा रही है और नए सीरीज के हथियारों के साथ अब जवान आतंकवाद से मुकाबला करने में पूरी तरह सक्षम होंगे. कश्मीर समेत जम्मू प्रांत के सीमांत इलाकों में सीमापार घुसपैठ को रोकने के लिए हथियारों के साथ-साथ ड्रोन, एटीं ड्रोन गन, एंटी इनफिलटेरशन ग्रिड के लिए सामान व बुलेट प्रूफ वाहन की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu kashmir news, Jammu Kashmir PoliceFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 15:41 IST