पाकिस्तानी महिला पर आया चूरू के छोरे का दिल बाघा बॉर्डर से लाया दुल्हनिया
पाकिस्तानी महिला पर आया चूरू के छोरे का दिल बाघा बॉर्डर से लाया दुल्हनिया
Churu News: राजस्थान के चूरू के 30 साल के रहमान का पाकिस्तान की 25 साल की मेहविश पर दिल आ गया. उसके बाद दोनों ने प्यार में सरहद की सीमाओं को तोड़ दिया और निकाह कर लिया. रहमान अब बाघा बॉर्डर से अपनी दुल्हनिया मेहविश को अपने गांव लेकर आया है.
चूरू. प्यार को कोई सरहद रोक नहीं सकती और ना ही उसे किसी बंधन में बांधा जा सकता है. पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली 25 साल की मेहविश और चूरू का रहमान इसका सबूत है. मेहविश अपने सारे बंधन तोड़कर चूरू के पिथिसर गांव निवासी दो बच्चों के पिता रहमान से निकाह कर लिया और अब वह अपने ससुराल पहुंची है. मेहविश ने प्यार के लिये अपने 2 बच्चों को छोड़ दिया. रहमान भी शादीशुदा है. उसके भी 2 बच्चे हैं. रहमान की पहली पत्नी फरीदा बच्चों सहित अपने पीहर भादरा रह रही है. मेहविश को उसके ससुराल वाले बाघा बॉर्डर से लेकर आज रतननगर थाने पहुंचे. वहां पाकिस्तान की इस दुल्हन से पूछताछ कर दस्तावेजों की जांच की गई.
मेहविश ने बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है. वह जब 2 साल की थी तो उसकी मां का देहांत हो गया था. करीब 15 साल पहले उसके पिता जुल्फीकार का भी इंतकाल हो गया. 12 साल पहले वह अपनी बहन साहिमा के पास इस्लामाबाद आ गई थी. उसने 2 महीने तक ब्यूटी पार्लर का काम सीखा. वह पिछले 10 साल से ब्यूटी पार्लर का काम कर रही है. साल 2006 में बादामी बाग के शख्स खुर्रम शहजाद से उसकी शादी हुई थी. उसके पहले पति से दो बेटे हैं. उनकी उम्र 12 और 7 साल की है. शादी के बाद उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली. महविश का पहला पति से तलाक 2018 में हुआ था.
2020 में रहमान से इमो पर हुई जान पहचान
मेहविश ने बताया कि जब वह अकेले जिंदगी बिता रही थी उस वक्त उसकी इमो एप पर 30 साल के रहमान से जान पहचान हुई. दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ने लगा. महविश ने अपने बहन और बहनोई से बातचीत कर रहमान को शादी के लिये प्रपोज कर दिया. प्रपोज करने के तीन दिन बाद साल 2022 में मेहविश ने रहमान से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शादी कर ली. इस वक्त रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा था. साल 2023 में मेहविश उमरा करने गई. वहां रहमान भी पहुंच गया और दोनों ने मक्का में निकाह कर लिया.
दो बच्चों के पिता रहमान का पत्नी से चल रहा था विवाद
चूरू के रतननगर थाना इलाके के पिथिसर गांव निवासी रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है. रहमान दो भाइयों में बड़ा है. उसका छोटा भाई सलीम गांव में ही रहता है. वह खेती-बाड़ी और परचून की दुकान चलाता है. रहमान के पिता अली शेर पशुपालक हैं और खेती-बाड़ी भी करते हैं. रहमान की शादी साल 2011 में भादरा के फरीदा के साथ हुई थी. रहमान के दो बच्चे हैं. शादी के बाद रहमान की अपनी पत्नी से अनबन हो गई.
2023 में परिवार को दूसरी शादी का पता चला
रहमान ने वर्ष 2023 में मेहविश निकाह कर लिया था. उसके बाद रहमान और महविश ने अपने दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर डाली तब परिवार के लोगों को पता लगा कि रहमान ने दूसरी शादी कर ली है. दोनों ने इंस्टा पर अपनी निकाह के बाद की रील भी बना रखी है. वह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी है.
बाघा बॉर्डर पहुंचे ससुराल के लोग
महविश ने बताया कि वह इस्लामाबाद से 25 जुलाई की शाम 7 बजे अपने परिवार के साथ रवाना हुई थी. परिवार के लोग उसे बाघा बॉर्डर पर अकेला छोड़कर चले गए. वहां पाकिस्तान सेना और भारतीय सेना ने उसके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की. मेहविश 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है. सरहद पर खड़े ससुराल के लोग उसे निजी वाहन से लेकर रवाना हुए. फिर एक रात सरदारशहर में रुककर उसे गांव पिथिसर ले आये.
रतननगर एसएचओ ने की गहनता से पूछताछ
ससुराल के लोग जब महविश को रतननगर थाने लेकर आए तब थानाधिकारी जयप्रकाश ने उससे गहनता से पूछताछ की. उसके पासपोर्ट और वीजा आदि दस्तावेजों की जांच की. पासपोर्ट में लगी फोटो देखकर थानाधिकारी ने कहा कि क्या यह फोटो तुम्हारी है. इस पर महविश ने जवाब दिया पाकिस्तान की सरकार झूठ नहीं बोलती यह फोटो मेरी है. उसने अपना मास्क उतारकर चेहरा दिखाया.
Tags: Churu news, Love Story, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 14:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed