जब एक ही पटरी पर आ गई चार-चार ट्रेन सकते में आ गए लोग फिर रेलवे ने दिया जवाब
ओडिशा के लिंगराज स्टेशन पर एक ही ट्रैक पर चार ट्रेन आ जाने से अफरातफरी मच गई. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. हालांकि ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऑटो ब्लॉकिंग सेक्शन होने की वजह से ऐसा हो सकता है इसमें कोई दिक्कत नहीं है.
मोहंती ने आगे कहा कि सुरक्षा नियम के अनुसार एक पटरी पर चार ट्रेन आ सकती हैं, इसमें कुछ गलत नहीं है. यह ट्रेन के सिग्नल ब्लॉकिंग सिस्टम के दौरान होता है और इसमें कुछ गलत नहीं है. वहीं, कुछ दिन पहले भुवन्श्वर में ही एक माल गाड़ी के दो डिब्बे ट्रैक से उतर गए थे. हालांकि, इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था.
ऑटोमैटिक ब्लॉक सिस्टम
रेलवे ने बताया कि ऑटोमैटिक ब्लॉक एक ऐसी प्रणाली है जिसमें ट्रेनों की आवाजाही स्टॉप सिग्नल द्वारा नियंत्रित होती है. सिग्नल से गुजरने वाली ट्रेनों द्वारा स्वचालित रूप से संचालित होती हैं. गौरतलब है कि ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को तड़के अंगुल जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ईस्ट कोस्ट रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) एचएस बाजवा ने कहा था कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दोनों डिब्बे को पटरी पर ला दिया गया है और सेवा सुचारू रूप से चल रही है.
Tags: Indian railway, Odisha news