समुद्र से उठे कहर ने ली कई जानें दक्षिण भारत से श्रीलंका तक तेज हवाएं और भारी बारिश देखें तबाही की दिल दहला देने वाली तस्वीरें
समुद्र से उठे कहर ने ली कई जानें दक्षिण भारत से श्रीलंका तक तेज हवाएं और भारी बारिश देखें तबाही की दिल दहला देने वाली तस्वीरें
देश के तीन राज्यों तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में साइक्लोन दितवाह का असर जारी है.तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएँ चल रही हैं. इसी कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है.एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव में लगी हैं.इस तूफान का भारी असर श्रीलंका में भी हुआ है. वहाँ 200 लोगों की मौत हो गई है. 250 से ज्यादा लोग लापता हैं. भारतीय वायुसेना वहां राहत पहुंचाने में मदद कर रही है.