चेकिंग पर थी RPF प्लेटफॉर्म पर दिखा बैग खोलते ही दिखे नाग-नागिन भागे अफसर
चेकिंग पर थी RPF प्लेटफॉर्म पर दिखा बैग खोलते ही दिखे नाग-नागिन भागे अफसर
Jhanis News : झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक जवानों के स्टेशन पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. प्लेटफॉर्म नंबर सात पर जवानों को कुछ ऐसा दिखा कि तीन विभागों में हड़कंप मच गया. आइये जानते हैं पूरा मामला...
झांसी. झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर लावारिस बैग की सूचना मिली. आरपीएफ के जवान आनन-फानन में प्लेटफॉर्म नंबर सात पर पहुंचे. जैसे ही बैग खोला, उसमें दो किंग कोबरा निकले. प्लेटफॉर्म पर किंग कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया. वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन से डरा देने वाला मंजर सामने आया. लावारिस बैग में दो कोबरा सांप मिलने से सनसनी फैल गई. गनीमत रही कि आरपीएफ के जवान ने सतर्कता बरतते हुए बैग खोला. सांपों को देखते ही उनसे सुरक्षित दूरी बनाकर वन विभाग को सूचित किया.
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन की आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक जवानों के जवानों के साथ स्टेशन पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. सुरक्षा बल के जवान जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर सात पर पहुंचे तो उन्हें यहां एक लावारिस पिट्ठू बैग दिखाई दिया. एक जवान ने बैग को जैसे ही खोला तो उसमें से दो सांप फुंफकारते हुए बाहर आ गए. जवानों ने बैग से सुरक्षित दूरी बना ली और वन विभाग को सूचित किया.
सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने दोनों सांप को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर की तरफ से जानकारी मिल रही है कि एक सपेरे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में मिला लिया गया है. माना जा रहा है कि सपेरा ही इन सांपों को बैग में भरकर ट्रेन में ले जा रहा था.
Tags: Indian Railways, Jhansi news, Shocking news, UP news, Weird newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 17:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed