बंगाल की घटना का असर झांसी में अगले 24 घंटे बंद रहेंगे सभी अस्पताल
बंगाल की घटना का असर झांसी में अगले 24 घंटे बंद रहेंगे सभी अस्पताल
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और प्राइवेट नर्सिंग एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि 17 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम में भी ओपीडी बंद रहेगी
झांसी: बंगाल के आरजी कार मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई नृशंस घटना और उसके कुछ दिनों बाद मेडिकल कॉलेज में हुए हंगामे के विरोध में देश भर के डॉक्टर लामबंद हो गए हैं. झांसी में भी डॉक्टर इस घटना के विरोध में एकजुट होने लगे हैं. अभी तक महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन, अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी इसका हिस्सा बन गया है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और प्राइवेट नर्सिंग एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि 17 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम में भी ओपीडी बंद रहेगी. सिर्फ इमरजेंसी सेवा और वार्ड में भर्ती मरीजों को ही देखा जायेगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झांसी के प्रेसिडेंट डॉ. प्रताप ने बताया कि बंगाल में जो घटना हुई है और उसके बाद जिस तरह से प्रशासन ने रवैया दिखाया है वह काफी निराशाजनक है. इसके विरोध में हमने यह फैसला लिया है कि 24 घंटे सिर्फ जरुरी सेवाएं ही दी जाएंगी.
महिला डॉक्टरों की सुरक्षा का करें इंतजाम
कुछ दिनों पहले झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टरों ने भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता ना होने की बात कही थी. इसके बारे में आईएमए झांसी के सचिव डॉ. रविकांत ने कहा कि जूनियर डॉक्टर ने इस बारे में प्रिंसिपल को ज्ञापन दिया है. हमने भी प्रिंसिपल से कहा है कि महिला डॉक्टर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए.
Tags: Bengal news, Local18, Medical EducationFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 08:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed