बनठन कर जा रही थी नेपाली लड़की अचानक पुलिस ने रोका बैग देख भौंकने लगा कुत्ता
बनठन कर जा रही थी नेपाली लड़की अचानक पुलिस ने रोका बैग देख भौंकने लगा कुत्ता
Bahraich News: बहराइच में एक नेपाली लड़की बनठन कर जा रही थी. तभी उसे यूपी पुलिस की टीम ने रोक लिया. उसका बैग देख जासूसी कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया. उसके बाद तलाशी में कुछ ऐसा मिला जिसे देख पुलिस सन्न रह गई.
बहराइचः यूपी के बहराइच से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां यूपी पुलिस और एसएसबी की टीम ने भारत-नेपाल सीमा के पास एक नेपाली लड़की को गिरफ्तार किया. उसके बैग से डेढ़ करोड़ रुपये की चरस बरामद की गई है. पुलिस सूचना के आधार पर लोगों की तलाशी ले रही थी. तभी नेपाल की एक लड़की को पुलिस ने रोका. उसका बैग देख डॉग स्वॉड के खोजी कुत्ते भौंकने लगे. इसके बाद जब बैग चेक किया तो उसमें अलग-अलग पैकेट में चरस मिली.
बहराइच जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और उत्तर प्रदेश पुलिस की साझा टीम ने एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया. उसके पास से डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की चरस बरामद हुई है. उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, बरामद मादक पदार्थ नेपाल से तस्करी कर शिमला (हिमाचल प्रदेश) ले जाया जा रहा था.
यह भी पढ़ेंः Train Accident: ट्रेन हादसों के मंसूबे होंगे फेल, देश में पहली बार इस रेलवे ट्रैक पर नया सेफ्टी सिस्टम, ऑटोमैटिक लगेंगे ब्रेक
सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के उप सेनानायक दिलीप कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार शाम एक ठोस और विश्वसनीय खुफिया सूचना मिली थी. इसके बाद एसएसबी और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम जांच और तलाशी में लगी थी. इसी बीच नेपाल से आई एक नेपाली लड़की के बैग लेकर जा रही थी. उसका बैग चेक किया गया, जिसमें हरे रंग के कपड़े में लिपटे छह पारदर्शी पाउच मिले. खोजी कुत्तों ने बैग में रखे काले रंग के सामान को देख मादक पदार्थ होने जैसी प्रतिक्रिया दी. इसके बाद पता चला कि वह चरस ले जा रही थी.
पकड़ी गई नेपाली नागरिक की पहचान रेखा बुधा के रूप में हुई है. तस्कर रेखा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उपसेनानायक ने बताया कि करीब पांच किलोग्राम वजनी चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.6 करोड़ रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार नेपाली महिला ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसने नेपाल में रूकुम जिले के काकरा गांव स्थित अपने घर पर चरस तैयार की थी. पैसों के लालच में वह इसे बेचने के उद्देश्य से भारत के शिमला (हिमाचल प्रदेश) ले जाने वाली थी.
Tags: Bahraich news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 13:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed