J&K में जमकर हो रही वोटिंग डोडा में मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें
J&K में जमकर हो रही वोटिंग डोडा में मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें
Jammu Kashmir Chunav LIVE: जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर घाटी में काफी उत्साह दिखा रहा हैं. ऐसे में उम्मीद है कि आज वहां रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग देखने को मिलेगी. आज 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. जम्मू की आठ और कश्मीर की 16 सीटों पर चुनाव जारी हैं. गठबंधन में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस और बीजेपी, पीडीपी चुनावी मैदान में हैं.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में एक शख्स ने चौकी प्रभारी पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. पीड़ित ने कुछ अन्य लोगों के साथ एसपी मंडी से मुलाकात की और चौकी प्रभारी पर मारपीट के आरोप लगाए और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, मंडी के गांधी चौक के पास सिटी पुलिस चौकी है. आरोप है कि चौकी के प्रभारी ने एक व्यक्ति के साथ गाड़ी पार्क करने को लेकर गाली-गलौज की और बाद में पुलिस चौकी में पीड़ित की धुनाई भी कर डाली. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पुलिस अधिकारी जनता के साथ विनम्रता के साथ व्यवहार करता नजर नहीं आ रहा है. मामला अब एसपी मंडी के पास पहुंच चुका है और एसपी ने भी इस पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही है.
Old Pension Scheme: 10 साल से कम थी रेगुलर सर्विस, फिर भी रिटायर महिला JBT को मिलेगी OPS, पहले मिल रही थी महज 1296 रुपये पेंशन
पीड़ित पवन ठाकुर के अनुसार, वह पैलेस कालोनी मंडी के स्थाई निवासी हैं और बीते रोज दोपहर के समय वह जेल रोड़ में अपने भाई को खाने का टिफिन देने के लिए सड़क पर थोड़ी देर के लिए रुके, लेकिन इतने में ही वहां पर सिटी पुलिस चौकी प्रभारी एक अन्य पुलिस जवान के साथ आए और बदसलूकी की. पीड़ित पवन ने एसपी से शिकायत की.
एसपी मंडी को दी गई शिकायत में पवन ठाकुर ने बताया कि उसके साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया और साथ ही गालियां भी निकाली. इसके साथ ही वीडियो बनाने पर फोन भी तोड़ दिया. इसके बाद पवन को चौकी में बुलाया गया और वहां भी गाली गलौच के साथ थप्पड़ भी मारे गए. पवन ठाकुर ने सिटी पुलिस चौकी प्रभारी मनोज पर डरा-धमका कर माफीनाम लिखवाने के आरोप भी लगाए हैं. एसपी दफ्तर पहुंचे लोग.
एसपी से पीड़ितों ने की मुलाकात
एसपी मंडी से मिले प्रतिनिधी मंडल ने एक स्वर में मनोज के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही तबादले की मांग उठाई है. शिकायत कर्ता के अनुसार यदि उन्हें पुलिस विभाग की ओर से न्याय नहीं मिलता तो वह कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे. जब इस बारे में एसपी मंडी साक्षी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जाएगी और कानून के अनुसार उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
Tags: Himachal Pradesh News Today, Mandi news, Mandi Police, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 07:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed