सैलाब में सूख गए आंसू ना घर बचा ना घरवाले सुनीता का दर्द तो सुनिये
Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना ने कई घरों को तबाह कर दिया. इन्हीं में एक सुनीता देवी भी हैं, जिन्होंने अपनी मां और बहन को खो दिया. उनका घर भी मलबे में बह गया. चलिये जानते हैं उनकी दुखभर कहानी
