इश्क उफान पर हो तोदूसरे प्रदेश कमाने गया पति तो टच में आए देवर-भाभी फिर

Siwan news: कहते हैं प्यार अंधा होता है और जब प्यार परवान चढ़ता है तो कुछ दिखाई नहीं देता. ऐसा ही एक मामला सीवान के महाराजगंज में सामने आया है. सीवान के महराजगंज चचेरे देवर ने अपने भाभी से शादी रचाई है. खास बात यह कि युवक की भाभी दो बच्चे की मां है.

इश्क उफान पर हो तोदूसरे प्रदेश कमाने गया पति तो टच में आए देवर-भाभी फिर
हाइलाइट्स सीवान में दो बच्चों की मां का अपने देवर से शादी रचाने की खबर वायरल. दूसरे प्रदेश कमाने गया पति, चचेरे देवर के चक्कर में पड़ गई 2 बच्चों की मां. सीवान. बिहार में सीवान जिले के महाराजगंज के एक मंदिर में एक जोड़े ने एक दूसरे को माला पहनाई तो कौतुहलवश लोगों की भीड़ जुट गई. पहले तो लोगों को लगा कि यह एक सामान्य शादी है और जोड़े को शादी के बंधन में बंधते देख लोग पहले तो खुश हुए, लेकिन जब ये पता लगा कि इन दोनों का आपस में देवर-भाभी का संबंध है तो ये शादी चर्चा का विषय बन गया. दोनों ने अपनी शादी हिंदू रीति रिवाज से महाराजगंज के प्रसिद्ध जरती मां के मंदिर में रचाई है. रिश्ते में ये दोनों देवर और भाभी लगते हैं. देवी मां को साक्षी मानकर दोनों ने एक दूसरे को वरमाला डाली, वहीं, देवर ने अपने भाभी के मांग में सिंदूर डालकर उसे पत्नी बना लिया. इस शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चा करने लगी. बताया जा रहा है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा मठिया गांव निवासी नन्द किशोर महतो की शादी 2018 में गोपालगंज थाना क्षेत्र के बरौली थाने के बरहेदा गांव की संगीता से हुई थी. इस बीच संगीता ने एक पुत्र एक पुत्री को जन्म दिया. नन्द किशोर दूसरे प्रदेश में कमाने के लिए चला गया. इसी बीच संगीता का अपने चचेरे देवर कृष्ण से प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. इसी बीच मामला थाना में भी गया, जहां परिवारों के बीच रजामंदी बन गयी और ये दोनों ने जरती मां मंदिर के समक्ष शादी रचा ली.संगीता एंव कृष्ण की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों ने कैमरे के सामने अपनी शादी की बात स्वीकारी. Tags: Amazing love, Bihar News, Bihar viral news, Love marriage, Love Story, Siwan newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 13:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed