भगवान कृष्ण क्या सोच रहे होंगे सिब्बल की दलील पर SC को ऐसा क्यों कहना पड़ा

इस्कॉन मुंबई और इस्कॉन बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु मंदिर के मालिकाना हक के कानूनी विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने कई राउंड की मुकदमेबाजी से परेशान होकर कहा कि भगवान कृष्ण इस सबके बारे में क्या सोच रहे होंगे. कोर्ट एक रिव्‍यू पिटीशन पर सुनवाई कर रहा है. मुंबई पक्ष मंदिर पर अपनी मूल संस्था होने का दावा कर रहा है जबकि बेंगलुरु इस्कॉन खुद को एक स्वतंत्र इकाई बताता है. कोर्ट ने नोटिस जारी कर मामले की अगली सुनवाई जनवरी में तय की है. सिब्‍बल मुंबई इस्‍कॉन का केस लड़ रहे हैं.

भगवान कृष्ण क्या सोच रहे होंगे सिब्बल की दलील पर SC को ऐसा क्यों कहना पड़ा