यूनुस सूदखोर लुटेरा देशद्रोही - शेख हसीना का अपने पहले संबोधन में तीखा हमला
भारत में निर्वासन में रह रहीं, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में अंतरिम प्रशासन के प्रमुख मुहम्मद यूनुस को "हत्यारा फासीवादी, सूदखोर, मनी लॉन्डरर और देशद्रोही" करार देते हुए कड़ी निंदा की और अवामी लीग समर्थकों से एकजुट होकर लोकतंत्र बहाल करने का आह्वान किया.