चिकन नेक के पास तीस्ता पर चीन की हरकत गंगा पर नया बराज यूनुस का जिनपिंग के सामने दिया वो बयान खौफनाक है प्लानिंग
India-Bangladesh Ganga Water Treaty: भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी के पानी के बंटवारे का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. पड़ोसी देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस की भारत विरोधी रवैये की वजह से यह मामला और भी जटिल हो गया है. चीन और पाकिस्तान जैसे देशों को बांग्लादेश में घुसने देने और बीजिंग को भारतीय सीमा के करीब प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए आमंत्रित करने के यूनुस के कदम पर भारत की पैनी नजर है. यूनुस सरकार ने एक और उकसावे वाला कदम उठाकर अपनी नीयत साफ कर दी है.