सीआरआरआई ने पहाड़ों के लिए खोजी सड़क बनाने की नई तकनीक भूटान में होगा निर्माण

कम तापमान में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिटुमिनस से सड़कों का निर्माण एक चुनौतीपूर्ण है, इसे आसान बनाने के लिए सीएसआईआर-सीआरआरआई ने नई तकनीकी खोजी है, जो जल्‍दी टूटेंगी नहीं और पर्यावरण के लिए भी संरक्षित भी हैं. भूटान में इस तकनीक से सड़क का निर्माण किया जा रहा है.

सीआरआरआई ने पहाड़ों के लिए खोजी सड़क बनाने की नई तकनीक भूटान में होगा निर्माण