बांग्लादेश से भागी-भागी आ रही थी नाव देखते ही ठनका कोस्ट गार्ड का माथा अंदर जो मिला तो हो गए शॉक
Bangladesh India Border: फ्रेजरगंज तटरक्षक स्टेशन की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर एक मछली पकड़ने वाली नाव को पकड़ा, जिसे देखकर ही कोस्ट गार्ड को शक हो गया. जब नाव की तलाशी ली गई तो अंदर का नजारा देखकर अधिकारी भी चौंक गए.