रियाद से भारत पहुंचा शख्‍स साथ लाया मीट ग्राइंडर DRI की जांच में निकली ऐसी चीज एयरपोर्ट पर मची भागमभाग

Airport News: एयरपोर्ट पर चौबीसों घंटे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त रहते हैं. सीआईएसएफ के साथ ही अन्‍य एजेंसियों की टीमें भी चौकस रहती हैं. इसके बावजूद अक्‍सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे सुक्षा-व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल उठ खड़े होते हैं. हालांकि, इस घटना में एजेंसियों ने बेहतरीन काम का उदाहरण पेश किया है.

रियाद से भारत पहुंचा शख्‍स साथ लाया मीट ग्राइंडर DRI की जांच में निकली ऐसी चीज एयरपोर्ट पर मची भागमभाग