मुंब्रा को हरा करने चली थी AIMIM की सहर शेख अब होश आए ठिकाने तो भागी-भागी पहुंची पुलिस थाने

AIMIM Sahar Sheikh News: मुंब्रा से एआईएमआईएम की पार्षद सहर शेख का एक बयान अब उन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने उनके खिलाफ मुंब्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं अब सहर शेख ने मुंब्रा पुलिस स्टेशन में लिखित रूप से माफी मांगी है.

मुंब्रा को हरा करने चली थी AIMIM की सहर शेख अब होश आए ठिकाने तो भागी-भागी पहुंची पुलिस थाने