चाय खत्म होने से पहले खाते में आ जाएगा पैसा! सरकारी कंपनी 6 मिनट में देगी लोन
चाय खत्म होने से पहले खाते में आ जाएगा पैसा! सरकारी कंपनी 6 मिनट में देगी लोन
Loan in 6 Minute : अगर आप भी लोन के लिए बैंकों के चक्कर लगाकर थक गए हैं तो अब आराम से घर बैठिए और बैंक आपके पास खुद आएगा. सरकारी कंपनी ओएनडीसी ने 6 मिनट में लोन पास करके पैसा खाते में डालने की सुविधा शुरू की है. इसका फायदा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वालों को भी मिलेगा.
हाइलाइट्स ओएनडीसी की शुरुआत 31 दिसंबर, 2021 को हुई थी. अब तक देश के 1000 शहर और कस्बे जोड़े जा चुके हैं. इस प्लेटफॉर्म पर अब पर्सलन लोन का आवेदन कर सकेंगे.
नई दिल्ली. लोन के लिए अब बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं. एक सरकारी कंपनी ने सिर्फ 6 मिनट में आपका लोन पास करके खाते में पैसा डालने की सुविधा शुरू कर दी है. इसका मतलब है कि जब तक आप एक कप चाय पीकर खत्म करेंगे, लोन का पैसा आपके खाते में पहुंच जाएगा. इस सरकारी कंपनी का कहना है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, आगे हम अपने प्लेटफॉर्म पर म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस प्रोडक्ट, क्रेडिट कार्ड और किसानों को लोन देने की भी शुरुआत करेंगे.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म की. इसकी शुरुआत 31 दिसंबर, 2021 को हुई और अभी तक इस प्लेटफॉर्म से देश के 1000 शहरों और कस्बों को जोड़ा जा चुका है. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म अब फिनटेक कारोबार में भी कदम रखने जा रहा है. ONDC ने गुरुवार को ही लोन बांटने की सुविधा शुरू कर दी है. इस प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस अप्लीकेशन दिया जाएगा और 6 मिनट में आपका लोन पास हो जाएगा.
ये भी पढ़ें – मुश्किलों का साथी बना सोना! जरूरतमंदों को दिलाए 7 लाख करोड़, क्यों इमरजेंसी में सबसे पहले याद आता है गोल्ड
एक जगह कई बैंकों की सुविधा
ONDC का कहना है कि हमारे प्लेटफॉर्म पर लोन बांटने के लिए कई एनबीएफसी, बैंक और फिनटेक कंपनियां जुड़ना चाहती हैं. अभी तक 9 आवेदन मिले हैं, जिसमें Easypay, Paisabazaar, Tata Digital, Invoicepe, Cliniq360, Zyapaar, Indipe, Tyreplex और Paynearby जैसे फिनटेक शामिल हैं. इसके अलावा Aditya Birla Finance, DMI Finance और Karnataka Bank जैसे बड़े संस्थान भी इस प्लेटफॉर्म पर जुड़ना चाहते हैं.
2 महीने में म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस भी मिलेगा
ओएनडीसी के एमडी और सीईओ टी कोषी का कहना है कि लोन की सुविधा शुरू करने के बाद हमारा लक्ष्य इसी प्लेटफॉर्म पर इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड जैसे प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है. इसकी शुरुआत अगले 2 महीने में कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोन बांटने की इस सुविधा में और भी कंपनियां और बैंक जुड़ना चाहते हैं. अभी तक 9 आवेदन मिले हैं. इसके अलावा Mobikwik, Rupeeboss, Samridh.ai, और HDFC Bank, IDFC First Bank, Faircent, Pahal Finance, Fibe, Tata Capital, Kotak Mahindra Bank, Axis Finance, FTCash और Central Bank of India ने भी प्लेटफॉर्म से जुड़ने की इच्छा जताई है.
जीएसटी इनवॉयस पर मिलेगा लोन
ओएनडीसी के सीईओ का कहना है कि पर्सनल लोन की सुविधा शुरू करने के बाद हमारी तैयारी जीएसटी इनवॉयस के आधार पर लोन बांटने की है. यह सुविधा सितंबर के आखिर तक शुरू कर देंगे. इससे छोटे कारोबारियों को भी फायदा होगा. इतना ही नहीं किसानों को लोन दिलाने और क्रेडिट कार्ड की सुविधा को भी आने वाले समय में शुरू किया जाएगा. इन सुविधाओं के जुड़ने से हमारे प्लेटफॉर्म पर रोजाना लेनदेन का आंकड़ा एक करोड़ तक पहुंच सकता है. वैसे चालू वित्तवर्ष के समाप्त होने तक हर महीने 4 करोड़ लेनदेन का आंकड़ा पहुंचने की पूरी संभावना है.
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
6 मिनट में लोन की सुविधा लेने के लिए आवेदक के पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट और जानकारियां होनी चाहिए. इसमें अकाउंट एग्रीगेटर का डाटा, केवाईसी के लिए डिजिलॉकर अथवा आधार, लोन का भुगतान करने के लिए ई-नाच से अकाउंट कनेक्शन, एग्रीमेंट बनाने के लिए आधार का ई-साइन जरूरी होगा. इसका मकसद दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोन की सुविधा पहुंचाना है.
Tags: Bank Loan, Business news, Loan offersFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 11:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed