6 दिसंबर 1992 की पल-पल की घटना जब गिराया गया बाबरी का विवादित ढांचा
Demolition Of Babri Masjid: 6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस हुआ था, जो पूरे भारत के लिए बहुत बड़ी घटना था और यह घटना पूरे विश्व में जानी गई. लेकिन जब यह घटना घर रही थी, तब पूर्व सांसद रामविलास वेदांती वहीं थे और उन्होंने पल पल की घटना के बारे में बताया है. आइए जानते हैं 6 दिसंबर 1992 की पल-पल की घटना के बारे में...