गाइज आज ट्रेन रोककर रहेंगे रील के चक्कर में वंदे भार को रोकने की जुर्रत लोग बोले- ठूसों जेल में
Vande Bharat Train News: रील बनाने के चक्कर में कुछ युवकों ने वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रैक पर लकड़ी के लट्ठे रखकर रोक दिया. हाई-स्पीड ट्रेन की यह जबरन ब्रेकिंग यात्रियों की जान के लिए बड़ा खतरा थी. वीडियो वायरल होने के बाद लोग गुस्से में हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.