कितने वाहियाद बोल हैं जब AR Rahman के फेमस गाने को लेकर बोला रैपर
रुक्मणी रुक्मणी के हिंदी वर्जन को लेकर एक बार बाबा सहगाल ने कई चीजों के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा, वे इसके हिंदी वर्जन को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे और ये उनका रहमान के साथ एकलौता सिंगल ट्रैक है.
