रेलवे ने वैष्णो देवी घूमने आए यात्रियों से एक महीने में वसूले 34 करोड़

Indian Railways : भारतीय रेलवे के जम्मू डिवीजन ने सिर्फ एक माह में यात्रियों से कुल 3.4 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. इन यात्रियों को छोटी सी गलती भारी पड़ गई. अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाना चाहते हैं और वंदेभारत से कश्मीर जाना चाहते हैं तो यह गलती ना करें.

रेलवे ने वैष्णो देवी घूमने आए यात्रियों से एक महीने में वसूले 34 करोड़