आम लोगों के लिए 1 दिसंबर से सप्ताह में 5 दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन
आम लोगों के लिए 1 दिसंबर से सप्ताह में 5 दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन
1 दिसंबर से राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) आम लोगों के लिए खुल जाएगा. http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour वेबसाइट पर आम नागरिक इसे देखने के लिए अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. हालांकि गज़टेड छुट्टी के दिन लोगों के लिए ये सुविधा बंद रहेगी.
नई दिल्ली. 1 दिसंबर से राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) आम लोगो के लिए सप्ताह में पांच दिन खुला करेगा. आम लोग बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति घूमने आ सकते है. लोगों के लिए हर दिन पांच समय तय किए गए हैं, जिन पर लोग राष्ट्रपति भवन का दौरा कर सकते हैं. ये समय 10 बजे से 11 बजे, 11 बजे से 12 बजे, 12 बजे से दोपहर 1 बजे और 2 बजे से 3 बजे का समय रहेगा.
राष्ट्रपति भवन के अलावा लोग राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर में जा सकते हैं. प्रत्येक शनिवार को लोग सुबह 8 बजे से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं. जो भी लोग राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं, वे वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. हालांकि गज़टेड छुट्टी के दिन लोगो के लिए ये सुबिधा बंद रहेगी.
राष्ट्रपति भवन में क्या देख सकते हैं
राष्ट्रपति भवन के तीन हिस्से हैं, जहां आम आदमी के जाने की अनुमति है. एक तो राष्ट्रपति भवन का पहला सर्किट है, जिसमें दर्शकों को राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत, अशोक हॉल, दरबार हॉल, लाइब्रेरी, ड्रॉइंग रूम, नवाचार आदि चीजें दिखाई जाती हैं. दूसरे सर्किट में म्यूजियम का हिस्सा है. इसमें आपको राष्ट्रपति भवन का म्यूजियम दिखाया जाता है.
गार्ड सेरेमनी में आम आदमियों को प्रवेश दिया जाता है
तीसरा सर्किट गार्डंस का है, जिसमें मुगल गार्डन आदि शामिल है. इसमें राष्ट्रपति भवन के गार्डन दिखाए जाते हैं. इमारत में प्रवेश नहीं होता है. साथ ही ये सेक्शन कुछ वक्त के लिए खुलता है और फरवरी-मार्च में ही इसे खोला जाता है. वहीं गार्ड सेरेमनी के लिए भी राष्ट्रपति भवन में आम आदमियों को प्रवेश दिया जाता है और इसकी बुकिंग उस वक्त ही होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Rashtrapati bhawanFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 23:00 IST