IS आतंकी से पूछताछ के लिए भारतीय जांच दल मॉस्को रवाना रूस ने पकड़ा था आत्मघाती हमलावर

Indian investigators team rush to Russia: रूस में पकड़े गए इस्लामिक स्टेट के खूंखार आतंकी को पकड़े जाने के बाद भारतीय जांच दल रूस रवाना हो गया है. भारत ने इस मामले में उज़्बेक नागरिक आजमोव तक पहुंच बनाने में मदद मांगी थी. सूत्रों ने न्यूज़ 18 को बताया कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​यह भी जानना चाहती हैं कि आजमोव का असली निशाना कौन था, किसके कहने पर वह हमले को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

IS आतंकी से पूछताछ के लिए भारतीय जांच दल मॉस्को रवाना रूस ने पकड़ा था आत्मघाती हमलावर
नई दिल्ली. रूस में हाल ही में एक आईएस आतंकी को पकड़े जाने के बाद भारतीय जांच दल रूस रवाना हो गया है. यह आतंकी भारत में भाजपा नेता की हत्या की योजना बना रहा था. दो दिन पहले रूस ने भारत के एक खूंखार दुश्मन को दबोचने का दावा किया था. इस्लामिक स्टेट का यह आतंकी बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की आत्मघाती हमले में मारने की साजिश रच रहा था. यह आतंकी रूस से भारत आने वाला था. न्यूज एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक सोमवार को रशियन फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने बताया कि उसने इस्लामिक स्टेट का एक आत्मघाती आतंकवादी पकड़ा गया है जो भारत में बड़े नेताओं को आतंकवादी हमले में मारने की साजिश रच रहा था. पकड़े गए आतंकी को आईएस के बड़े आतंकवादियों ने तुर्की में आत्मघाती दस्ता के रूप में प्रशिक्षित किया है. CNN-News-18 पहले ही यह बता चुका है कि भारतीय एजेंसियों को अमेरिकी और रूसी एजेंसियों से आतंकी घटना का अलर्ट मिला था. इस अलर्ट के मुताबिक दो लोग रूस, अंकारा या इस्तांबुल के रास्ते भारत में आतंकी हमले को अंजाम देना चाहते थे. सोमवार को सीपीआर द्वारा जारी अपनी पूछताछ के एक वीडियो में आतंकवादी ने कहा कि उसने अप्रैल 2022 में आईएस संगठन के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी जिसके बाद उसने विशेष प्रशिक्षण लिया था .वह रूस आया था जहां से उसे भारत में आतंकी घटना को अंजाम देना था. आतंकी ने खुलासा किया कि वह ऑनलाइन कट्टरपंथी था और कभी आईएसआईएस के नेताओं से नहीं मिल पाया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Russia, TerroristFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 08:56 IST