स्पाइसजेट हादसा: एयरहोस्टेस के कोड वर्ड और पायलट के इस एक्शन से बची 185 यात्रियों की जान पढ़ें पूरी कहानी
स्पाइसजेट हादसा: एयरहोस्टेस के कोड वर्ड और पायलट के इस एक्शन से बची 185 यात्रियों की जान पढ़ें पूरी कहानी
SpiceJet Plane Accident: पटना स्पाइस जेट विमान हादसे में सभी 185 यात्रियों की जान बचने के पीछे फ्लाइट कर्मियों की सूझबूझ रही. विमान में आग का वीडियो देखकर साफ तौर पर यह पता चल रहा है कि सभी 185 यात्री लगभग मौत के पास पहुंच चुके थे मगर ये सभी सुरक्षित एयरपोर्ट पर पहुंचने में सफल रहे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि फ्लाइट में जब आग लगी तब एक कोड वर्ड एयर होस्टेस की तरफ से पायलट के लिए बोला गया. इस कोड वर्ड की कारण ही 185 यात्रियों की जान बच पाई.
पटना. बिहार की राजधानी पटना में रविवार की दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दिल्ली के लिए टेक ऑफ करने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में आग लग गई. फ्लाइट में बर्ड हीट की घटना के बाद लगी आग से 185 यात्रियों की जान संकट में फंसी दिखी. हालांकि जिला प्रशासन से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी और पायलट की सूझबूझ से स्पाइसजेट के इस विमान को सुरक्षित लैंडिंग कराया गया और उसकी आग बुझाई गई. उस दौरान का वीडियो जो सामने आया है उसमें यह देखा जा रहा है कि आग लगने से धधकती फ्लाइट नीचे लैंड करती हुई नजर आ रही है.
वीडियो में आग लगने के बाद फ्लाइट की लैंडिंग को देखकर हर कोई सहम जा रहा है. विमान में आग का वीडियो देखकर साफ तौर पर यह पता चल रहा है कि मौत की आगोश में लगभग आ चुके सभी 185 यात्री सुरक्षित एयरपोर्ट पर पहुंचे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह की फ्लाइट में जब आग लगी तब एक कोड वर्ड एयर होस्टेस की तरफ से पायलट के लिए बोला गया. इस कोड वर्ड की वजह से ही 185 यात्रियों की जान बच पाई.
दरअसल, जब आग पर नजर पड़ी तभी होस्टेस ने चिल्लाना शुरू कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट फ्लाइट संख्या SG-723 में आग लगी थी. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि ऊंचाई पर चील के टकराने से आवाज आई थी; बावजूद इसके उड़ान जारी रखी गई थी. लेकिन जब फ्लाइट आगे बढ़ी तो उसे देखकर एयर होस्टेस ने पेन पेन चिल्लाना शुरू कर दिया था.
इस चिल्लाने की वजह से तत्काल पायलट को सूचना मिल गई और उन्होंने स्थिति की गंभीरता को भांप लिया. सबसे खास बात यह रही कि इस कोड वर्ड के कारण फ्लाइट के अंदर बैठे यात्रियों में अफरातफरी नहीं मची और पायलट ने धैर्य दिखाया और पटना में ही विमान कुछ देर तक हवा में मंडराने के बाद फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर लैंड कर लिया. बता दें कि इस फ्लाइट ने 12:03 पर पटना से टेकऑफ किया था 12:22 पर इसे सुरक्षित पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया.
गौरतलब है कि बिहार की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी बर्ड हिट की घटनाएं लगातार होती रही हैं. रविवार के मंजर को देखकर कई लोग ऐसे थे जिन्हें साल 2000 में पटना एयरपोर्ट पर हुई प्लेन क्रैश की घटना की याद ताजा हो गई. जुलाई 2000 में पटना ने एक बड़े विमान हादसे का भयावह मंजर देखा था. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस से संबंधित एलायंस एयर का एक विमान पटना एयरपोर्ट के बगल में गर्दनीबाग में जमीन पर गिर गया था.
इस विमान हादसे में सभी 55 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई थी. इसके अलावा गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास जहां पर यह विमान क्रैश करके गिरा था. वहां के भी 5 लोगों की मौत हो गई थी. एलायंस एयर का यह विमान कोलकाता से दिल्ली की उड़ान पर था और सुबह 9:20 पर पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाला था. एयरपोर्ट के समीप पहुंचते ही विमान के पायलट का विमान से नियंत्रण समाप्त हो गया था. इसके बाद हवा में गोता लगाता हुआ विमान गर्दनीबाग के रिहायशी इलाके में जा गिरा, जहां पर राज्य सरकार के कर्मचारियों का सरकारी आवास था.
विमान जिस सरकारी क्वार्टर पर गिरा था उसमें रहने वाले गृह विभाग के सहायक समेत परिवार के सभी 5 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई थी. विमान में सवार केवल 3 यात्री ही जीवित बच सके थे. वे भी पूरी तरह झुलसे हुए थे. इस हादसे की जांच के क्रम में पटना हवाई अड्डों को अड्डा को देश के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों की सूची में शामिल किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Patna airport, PATNA NEWS, SpicejetFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 08:39 IST