1 रुपये की कीमत तुम क्‍या जानो ग्राहक! देखो कैसे बदल जाते हैं हालात और जज्‍बात

Data vs OTT : अगर आपको कोई चीज 448 रुपये और 449 रुपये में मिल रही हो तो एक नजर में यही लगेगा कि दोनों लगभग समान चीजें होंगी. लेकिन, असल में यह पूरी तरह अलग मामला है. हम आपको 1 रुपये के इस अंतर से ऐसी चीज बताने जा रहे जिसे जानकर चौंक जाएंगे.

1 रुपये की कीमत तुम क्‍या जानो ग्राहक! देखो कैसे बदल जाते हैं हालात और जज्‍बात
हाइलाइट्स रिलायंस जियो का एक प्रीपेड प्‍लान 448 रुपये का है. दूसरा प्रीपेड प्‍लान 449 रुपये का है, वैलिडिटी सेम है. पहले वाले डाटा कम है और दूसरे वाले में ज्‍यादा है. नई दिल्‍ली. महंगाई के इस जमाने में आपसे पूछा जाए कि 1 रुपये की कितनी कीमत है तो ज्‍यादातर लोगों का जवाब टॉफी-कैंडी से ऊपर नहीं जाएगा. अगर आपका जवाब भी यही है तो जरा इस खबर पर गौर फरमाइये. हम आपको बताते हैं कि 1 रुपये का अंतर कितना बड़ा और भारी पड़ सकता है. इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए आप रिलायंस जियो का 448 रुपये और 449 रुपये वाले प्रीपेड प्‍लान को देखिए. इसकी खूबियां और बदलाव जानकर आपको यकीन नहीं होगा कि महज 1 रुपये के अंतर से हालात और जज्‍बात इतने बदल जाते हैं. दरअसल, रिलायंस जियो अपने प्रीपेड ग्राहकों को समान अवधि के लिए 2 प्‍लान ऑफर करता है. दोनों ही प्‍लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहती है. एक प्‍लान की कीमत 448 रुपये है और दूसरे की कीमत 449 रुपये है. एक नजर में तो आपको यही लगेगा कि दोनों ही प्‍लान लगभग सेम होंगे. लेकिन, जब आप इन दोनों प्‍लान की डिटेल देखेंगे तो आश्‍चर्य से भर उठेंगे. यह प्‍लान आपको बताता है कि 1 रुपये का अंतर कैसे और कितना बड़ा फर्क डाल सकता है. ये भी पढ़ें – BSNL ने कर दी ग्राहकों की मौज, एक बार रिचार्ज करने पर 1 साल से ज्यादा की वैलिडिटी, अलग से कई फायदे भी क्‍या है 448 रुपये के प्‍लान में आप 448 रुपये का प्रीपेड प्‍लान लेते हैं तो इसमें कंपनी 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है और रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं. यहां तो बात ठीक है, लेकिन बात जब डाटा की आती है तो इस प्‍लान में 56 जीबी डाटा दिया जाता है, जो 2 जीबी रोजाना बैठता है. हालांकि, इसमें अनलिमिटेड 5जी डाटा मिल जाता है. यहां तो ठीक है लेकिन इस प्‍लान की सबसे खास बात है इसमें मिलने वाला एंटरटेनमेंट का डोज. इस प्‍लान के साथ यूजर को जियोसिनेमा प्रीमियम का सब्‍सक्रिप्‍शन मिलता है. साथ ही JioTV app, Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi का सब्‍सक्रिप्‍शन भी मिल जाता है. 449 के प्‍लान में क्‍या खास रिलायंस जियो का एक और प्‍लान है जिसकी कीमत 449 रुपये पड़ती है. इस प्‍लान की वैलिडिटी 28 दिन ही है, लेकिन इसमें रोजाना आपको 3जीबी यानी कुल 84जीबी डाटा मिलता है. इसमें भी अनलिमिटेड 5जी डाटा की सुविधा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी मिलता है. लेकिन, इसमें किसी भी तरह का सब्‍सक्रिप्‍शन नहीं दिया जाता है. किसके लिए कौन सा बेहतर आपने दोनों प्‍लान देख लिया और समझ में भी आ गया होगा कि 1 रुपये के अंतर से किस तरह हालात और जज्‍बात बदल जा रहे. अगर आपके हालात ऐसे हैं कि रोजना ज्‍यादा डाटा की खपत चाहिए. चाहे ऑफिस काम के लिए या फिर गेम आदि खेलने के लिए तो आप 449 रुपये वाला प्‍लान लीजिए, जिसमें रोजना 3जीबी डाटा मिलेगा. लेकिन, अगर आपके जज्‍बात मनोरंजन को महत्‍व देते हैं तो 448 रुपये वाला प्‍लान खरीदिए. इसमें डाटा भले ही 2जीबी है, लेकिन 11 तरह के चैनल और ओटीटी की चाबी मिल जाएगी. Tags: Jio Cinema, Jio mobile, Reliance Jio, Tech newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed