बरेली: बरेली में हर साल की तरह इस साल भी 106वां उर्स आला हजरत दरगाह में 29, 30 और 31 अगस्त को पूरी शिद्दत से मनाया जाएगा. इस मौके पर देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से सरकार आला हजरत के चाहने वाले हजारों जायरीन दरगाह पर शरीक होने आ रहे हैं.
उर्स के इस पावन अवसर पर मेहमानों की खिदमत के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसकी सरपरस्ती हजरत अलामा आजाद अश्रा, मौलाना सुबह रजा खान, सुभानी मियां, और दरगाह आला हजरत के अन्य प्रमुख जिम्मेदार लोग कर रहे हैं. 31 अगस्त को जहां कुल की रस्म अदा की जाएगी, वहीं उसी दिन पुलिस भर्ती परीक्षा भी होगी. प्रशासन ने इन दोनों महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.
रात दिन जारी हैं तैयारियां
उर्स के मौके पर आए मेहमानों की खिदमत के लिए दरगाह पर रजाकार दिन-रात जुटे हुए हैं. इनमें प्रमुख रूप से राशीद मामू साहब, हाजी जागीर साहब, अजमल नूरी साहब, शाम रजा साहब, हाजी मोहम्मद जागेर साहब, परवेज नूरी, तायर नलवी, औरंगजेब नूरी, अशमेल रजा, असीव रजा, मंजूर रजा, सैयद मांझी नफीज, काशिव एडवोकेट और ताफू के सुन्नत के तमाम अन्य लोग शामिल हैं. मौलाना आदम शाही नूरी ने बताया कि उर्स की तैयारी के लिए बरेली शरीफ के आसपास से लंगर कमेटियां भी लगातार आ रही हैं. इन सभी की खिदमत और तैयारी के काम में मौलाना सुभान रजा खान और हजरत अलामा आजाद अश्रा भी पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं.
उर्स के दिन की अहमियत
31 अगस्त को होने वाला उर्स का पर्व आला हजरत इमाम अहमद रजा खान फाजिले बरेलवी (आला हजरत) के प्रति अकीदत रखने वाले हजारों जायरीन को दरगाह पर खींच लाता है. दूर-दराज से आने वाले जायरीन दरगाह पर फूल पेश करते हैं और अपने अल्लाह से दुआएं मांगते हैं. उर्स-ए-रजवी के दौरान दरगाह पर अकीदत का यह मंजर देखने लायक होता है.
प्रशासन की तैयारी
उर्स के साथ ही 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम किए हैं. प्रशासन की ओर से रात-दिन 24 घंटे काम किया जा रहा है, ताकि दोनों आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके. प्रशासन का सहयोग और सुरक्षा इंतजाम इस बार के उर्स को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 15:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed