तो क्या वह भी Prostitute की बेटी हैं आखिर किसका नाम लेकर सेल्लूर राजू ने ए राजा पर बोला हमला
तो क्या वह भी Prostitute की बेटी हैं आखिर किसका नाम लेकर सेल्लूर राजू ने ए राजा पर बोला हमला
एआईएडीएमके नेता सेल्लूर राजू ने कहा कि कुछ दिन पहले ए राजा (डीएमके) ने कहा कि जो हिंदू अपने माथे पर कुंगुमम (केसर) लगाते हैं, वे सभी Prostitutes (वेश्या) के बेटे हैं. अगर ऐसा है तो मुख्यमंत्री स्टालिन की पत्नी लगातार मंदिर जा रही हैं. तो क्या वह भी एक Prostitutes (वेश्या) की बेटी हैं?
मदुरै: डीएमके यानी द्रविड़ मुन्नेम कड़गम के नेता ए राजा की हिंदू धर्म को लेकर कुछ दिनों पहले की गई टिप्पणी पर अब एआईएडीएमके नेता सेल्लूर राजू की प्रतिक्रिया आई है. सेल्लूर राजू ने मुख्यमंत्री स्टालिन की पत्नी के बहाने ए राजा पर हमला बोला और पूछा कि क्या वह भी एक Prostitutes (वेश्या) की बेटी हैं? समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सेल्लू राज ने कहा कि कुछ दिन पहले ए राजा (डीएमके) ने कहा था कि जो हिंदू अपने माथे पर कुंगुमम (केसर) लगाते हैं, वे सभी Prostitutes (वेश्या) के बेटे हैं. अगर ऐसा है तो मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की पत्नी लगातार मंदिर जा रही हैं. तो क्या वह भी एक Prostitutes (वेश्या) की बेटी हैं?
दरअसल, बीते दिनों नीलगिरि से सांसद ए राजा ने दावा किया था कि मनुस्मृति में शूद्रों का अपमान किया गया है और समानता, शिक्षा, रोजगार और मंदिरों में प्रवेश देने से इनकार किया गया है. डीएमकी की जनसभा को संबोधित करते हुए राजा ने कहा था कि आप जब तक हिंदू हैं, शूद्र हैं. आप जब तक शूद्र हैं तब तक वेश्या की संतान हैं. आप जबतक हिंदू हैं तब तक पंचमन (दलित) रहेंगे. जबतक आप हिंदू हैं, तबतक अछूत हैं. AIADMK नेता सेल्लूर राजा ने डीएमके नेता ए राजा पर हमला बोला है.
ए राजा की इस जनसभा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘आप में से कितने वेश्या की संतान बने रहना चाहते हैं? आप में से कितने अब भी अछूत रहना चाहते हैं? अगर हम इन सवालों पर मुखर होंगे तो यह सनातन (धर्म) को तोड़ने में अहम होगा.’ उन्होंने दावा किया था कि सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि अगर कोई व्यक्ति ईसाई, मुस्लिम या पारसी नहीं है तो वह हिंदू होगा. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, ‘क्या कोई और देश है जहां पर ऐसी क्रूरता होती है?’
हालांकि, ए राजा के इस बयान पर खूब बवाल हुआ था. भाजपा ने ए राजा पर हमला बोला था और इसे नफरत पैदा करने और तुष्टिकरण वाला बयान करार दिया था. तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने राजा के इस बयान की आलोचना करते हुए इसे ‘तमिलनाडु की खेदजनक राजनीतिक स्थिति करार दिया था.’ भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानति श्रीनिवसन ने कहा है कि राजा ने कई मौकों पर महिलाओं और हिंदुओं को अपमान किया है. उन्होंने कहा कि इस बार भी राजा ने सभी शूद्रों को वेश्या की संतान बताकर और हिंदू धर्म रहने में तक उनके शूद्र होने का दावा कर जहर उगला है. (इनपुट भाषा से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: A Raja, Aiadmk, India newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 12:05 IST