शाबास शुभांशु शुक्ला स्पेस में आपके 18 दिन पूरे जीवन से भी बहुत बड़े हैं

Shubhanshu Shukla Return: जिसे हमने न देखा हो उसका अनुभव भी कर पाना मुश्किल है. हां, पढ़ने पर जरुर कुछ कुछ पता चलता है. लेकिन ये तो समझ में आता है कि धरती से अलग हो कर स्पेस में 18 दिन बिताना बहुत बड़ी बात होती है. इतनी बड़ी कि पूरी जिंदगी से भी बहुत बड़ी. लखनऊ के लाल और भारतीय सेना के गौरव शुभांशु शुक्ला भी दुनिया के उन चंद लोगों में शामिल हो गए जिन्हें ये अनुभव है. उन्हें बहुत मुबारकबाद देने का मन होता है.

शाबास शुभांशु शुक्ला स्पेस में आपके 18 दिन पूरे जीवन से भी बहुत बड़े हैं