Lok Sabha Video: यह सदन की गरिमा केस्पीकर ओम बिरला बोलते रहे पर किसी ने उनकी नहीं सुनी
Lok Sabha Video: संसद का मानसून सत्र अभी तक काफी हंगामेदार रहा है. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट का रिवीजन कराया जा रहा है. इसको लेकर राजनीति गर्मा गई है. लोकसभा में गुरुवार 24 जुलाई 2025 को इसका असर देखने को मिला. विपक्षी दलों के नेता लगातार इसका विरोध करते रहे. स्पीकर ओम बिरला ने सदन में तख्तियां लेकर आने पर आपत्ति जाहिर करते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर की. हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ गया.
