UAE ने भारत से फ्लाइट्स में 50 हजार सीटें बढ़ाने की रखी डिमांड लगातार बना रहा दबाव समझिए पूरा केस

यूएई ने भारत सरकार पर दोनों देशों के बीच चल रही फ्लाइट्स में प्रति सप्ताह 50,000 सीटें बढ़ाने को कहा है और इसके लिए लगातार दबाव भी बना रहा है. यह एक ऐसी डिमांड है, जिससे भारत में एयरलाइंस को घातक झटका पहुंच सकता है.

UAE ने भारत से फ्लाइट्स में 50 हजार सीटें बढ़ाने की रखी डिमांड लगातार बना रहा दबाव समझिए पूरा केस
हाइलाइट्सUAE की भारत सरकार से फ्लाइट्स में प्रति सप्ताह 50,000 और सीटें बढ़ाने की डिमांडदुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के महानिदेशक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्रभारतीय एयरलाइंस खाड़ी देशों के लिए अधिक सीटों का पुरजोर विरोध कर रही हैं नई दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारत सरकार से दोनों देशों के बीच चल रही फ्लाइट्स में प्रति सप्ताह 50 हजार और सीटें बढ़ाने को कहा और इसके लिए लगातार दबाव भी बना रहा है. यह एक ऐसी डिमांड है, जिससे भारत में एयरलाइंस को घातक झटका लग सकता है. दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के महानिदेशक मोहम्मद ए अहली ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे पत्र में भारत से अमृतसर, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, कन्नूर, गोवा, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और पुणे से दुबई जाने वाली फ्लाइट्स के लिए अतिरिक्त पॉइंट की अनुमति देने के लिए कहा है. अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो संयुक्त अरब अमीरात जाने वालों यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा. न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारतीय एयरलाइंस गल्फ के लिए अधिक सीटों का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख एयरलाइन कंपनी अमीरात, पहले से ही भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सबसे अधिक फायदेमंद रूटों में से कुछ का संचालन करता है. एयरलाइन वर्तमान में भारत के नौ शहरों, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम से संचालित होती है. फ्लाइट्स बढ़ाने का बना रहा दबाव  यूएई भारत सरकार पर और फ्लाइट्स बढ़ाने की अनुमति देने का दबाव बना रहा है. इससे पहले, अमीरात एयरलाइंस के प्रमुख टीम क्लार्क ने भारतीय एयरलाइंस के विरोध को दरकिनार कर दिया था और भारत सरकार से और मार्ग खोलने के लिए कहा था. सिंधिया को लिखे अपने पत्र में मोहम्मद अहली ने कहा कि भारत और यूएई की सरकारों ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार और वाणिज्य के साथ-साथ सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, और इस तरह के सभी व्यवसायों के साथ-साथ लोगों को एक साथ लाने और हमारे दोनों देशों के बीच विचारों के आदान-प्रदान में दुबई-भारत एयर ट्रांसपोर्ट सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. दुबई एविएशन अथॉरिटी का अनुरोध दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के महानिदेशक ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से अनुरोध किया है कि दुबई और भारत के बीच क्षमता और सेवाओं को और बढ़ाने की संभावना का पता लगाने के लिए हमारे संबंधित सिविल एविएशन अथॉरिटी की द्विपक्षीय बैठक बुलाने पर विचार करें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Airlines, Dubai, Jyotiraditya ScindiaFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 09:07 IST