भारतीय तटरक्षक बल ने समुंद्र में बचाए गए 32 मछुआरे बांग्लादेश को सौंपे
भारतीय तटरक्षक बल ने समुंद्र में बचाए गए 32 मछुआरे बांग्लादेश को सौंपे
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने मंगलवार को अपने बांग्लादेशी समकक्ष को सुरक्षित बचाए गए 32 मछुआरों को सौंपा, जिनकी नौकाएं खराब मौसम में बंगाल की खाड़ी में पलट गई थीं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इनमें से 27 को आईसीजी ने बचाया, जबकि पांच को भारतीय मछुआरों ने सुरक्षित पानी से बाहर निकाला था.
हाइलाइट्सभारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने मंगलवार को बचाये गए 32 मछुआरे को बांग्लादेश को सौपा.मछुआरों को सुक्षित बचाने के लिए बांग्लादेश समकक्ष ने आईसीजी को धन्यवाद दिया.ख़राब मौसम के चलते मछुआरों की नाव बंगाल की खाड़ी में पलट गईं थीं.
कोलकाता. भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने मंगलवार को अपने बांग्लादेशी समकक्ष को सुरक्षित बचाए गए 32 मछुआरों को सौंपा, जिनकी नौकाएं खराब मौसम में बंगाल की खाड़ी में पलट गई थीं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इनमें से 27 को आईसीजी ने बचाया, जबकि पांच को भारतीय मछुआरों ने सुरक्षित पानी से बाहर निकाला था.
आईसीजी के अधिकारी ने कहा, ”भारतीय तटरक्षक बल ने दोनों तटरक्षकों के बीच मौजूदा समझौता ज्ञापन के अनुसार 23 अगस्त की सुबह तड़के 32 बचाए गए बांग्लादेशी मछुआरों को बांग्लादेश तटरक्षक को सौंप दिया.” उन्होंने कहा कि आईसीजी जहाज ‘वरद’ ने उन्हें भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर बांग्लादेश तटरक्षक बल के जहाज ‘ताजुद्दीन’ को सौंप दिया.
मछुआरों को सुक्षित बचाने के लिए बांग्लादेश समकक्ष ने आईसीजी को धन्यवाद दिया. इन मछुआरों को खराब मौसम के दौरान उनकी नावों के पलट जाने के बाद बंगाल की खाड़ी से बचाया गया था. इनमें से ज्यादातर समुद्र में तैरते हुए पाए गए थे. लगभग 24 घंटे तक समुद्र की लहरों से संघर्ष के बाद 20 अगस्त को उन्हें आईसीजी जहाजों और विमानों द्वारा देखा गया था.
अधिकारी ने कहा कि मछुआरे बेहद सदमे की स्थिति में थे. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और आईसीजी द्वारा भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bangladesh, Indian Coast GuardFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 20:58 IST