पाक-चीन के ड्रोन के पर कतरने की तैयारी तेज देसी एंटीड्रोन सिस्टम की काट नहीं
पाक-चीन के ड्रोन के पर कतरने की तैयारी तेज देसी एंटीड्रोन सिस्टम की काट नहीं
ANTI DRONE SYSTEM: हमारा पड़ोसी पाकिस्तान बड़ी तादाद में तुर्की, इरान और चीन से आर्मड ड्रोन, लॉयट्रिंग एम्यूनेशन और छोटे एक्सपलोसिव यूएवी की खरीद कर रहा है. एरियल सिक्योरिटी के लिए भारतीय सेना ने कमर कसी ली है.सेना एंटी यूएवी या कहें काउंटर ड्रोन सिस्टम की खरीद की तैयारी तेज कर चुकी है.दुनियां में फिलहाल दो तरह की है एक तो बडे मिलेट्री ड्रोन जो कि सैकड़ों किलोमीटर दूर से ऑप्रेट किए जाते है. यह ड्रोन को आकर और स्पीड के हिसाब से काफी हद तक हाई पावर रडार के जरिए मॉनिटर भी किया जा सकता है.र एयर डिफेंस सिस्टम से निशाना भी बनाया जा सकता है.सबसे बड़ी चुनौती उन ड्रोन के लिए है जो कि छोटे और कम उचाई पर उड़ान भरते हुए रडार पर भी दिखाई नहीं देते. सेना अब दोनो तरह के ड्रोन को ठिकाने लगाने के लिए एंटी ड्रोन सिस्ट की खरीद करने में जुटी है.