चाइनीज पार्ट्स वाले ड्रोन को कहा ना टेस्टिंग का नया फ्रेमवर्क तैयार

NO TO CHINESE DRONE: सेना के अलग अलग फॉर्मेशन में कई तरह के ड्रोन की खरीद भी की है और उसका इस्तेमाल भी कर रही है. चीन हमेशा से साइबर अटैक के जरिए जानकारी जुटाने की ताक में रहता है. इसके लिए सस्ते में बाजारों में भरे चीनी ड्रोन का भी इस्तेमाल कर सकता है. लेहाजा सेना बहुत सतर्क है. चीनी कंटेंट वाले किसी भी स्वदेशी ड्रोेन की खरीद से साफ इनकार कर दिया है. अब टेस्टिंग का नया फ्रेमवर्क भी तैयार हो चुका है.

चाइनीज पार्ट्स वाले ड्रोन को कहा ना टेस्टिंग का नया फ्रेमवर्क तैयार