सर्वे : सेना प्रधानमंत्री और आरबीआई भारत के सबसे भरोसेमंद संस्‍थान

इप्सोस इंडियाबस मोस्ट ट्रस्टेड इंस्टीट्यूशंस के वार्षिक सर्वेक्षण से पता चला है क‍ि भारतीय सेना, देश के प्रधानमंत्री और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के सबसे भरोसेमंद संस्‍थान हैं. इनके बाद सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग का नंबर है.

सर्वे : सेना प्रधानमंत्री और आरबीआई भारत के सबसे भरोसेमंद संस्‍थान
नई दिल्ली/मुंबई, एक सर्वे के मुताबिक, भारतीय सेना, देश के प्रधानमंत्री और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के सबसे भरोसेमंद संस्‍थान हैं. सुप्रीम कोर्ट चौथे और चुनाव आयोग को पांचवें स्‍थान पर रखा गया है. 54 फीसदी लोगों ने हमारी सेनाओं को सबसे भरोसेमंद माना, तो वहीं प्रधानमंत्री पर 49 फीसदी लोगों का भरोसा कायम है.है. 48 फीसदी लोग रिजर्व बैंक और 45 फीसदी लोग चुनाव आयोग को भरोसेमंद संस्‍थान मानते हैं. यह सर्वे इप्सोस इंडियाबस मोस्ट ट्रस्टेड इंस्टीट्यूशंस ने क‍िया है. इंस्‍टीट्यूशन हर साल इस तरह का सर्वे करता है. इसमें पूरे भारत के लोगों की राय ली गई, जिसमें विभ‍िन्‍न आयु वर्ग, महानगरों और छोटे शहरों-कस्‍बों में रहने वाले लोगों को शामिल क‍िया गया. इंस्‍टीट्यूशन ने लोगों को एक सूची दी, और उनसे विश्वसनीयता के आधार पर रैंक करने के ल‍िए कहा. ऐसे में जो नतीजा आया, वह बेहद दिलचस्‍प है. इप्सोस इंडिया के ग्रुप सर्विस लाइन लीडर पारिजात चक्रवर्ती ने सर्वे के नतीजों पर कहा, नागरिकों की धारणा है कि देश की सेनाएं, प्रधानमंत्री, आरबीआई, भारत का सर्वोच्च न्यायालय और भारत का चुनाव आयोग सबसे भरोसेमंद हैं. इससे ये भी तय हो गया क‍ि ये सभी संस्थाएं ईमानदारी, मूल्यों और विश्वसनीयता के उच्चतम स्तर को बरकरार रखती हैं. टियर 1 शहरों में प्रधानमंत्री पर भरोसा करने वालों की संख्‍या 70% तक रही. Tags: Indian army, Prime ministerFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 18:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed