पेंशन की टेंशन होगी खत्‍म! PFRDA ला रहा नई योजना रिटायरमेंट तक करोड़ों का फंड

NPS New Scheme : एनपीएस को और आकर्षक बनाने व रिटायरमेंट तक ज्‍यादा फंड जुटाने के लिए पेंशन नियामक ने बड़े बदलाव की बात कही है. नई योजना अगले कुछ महीने में सामने आ सकती है. इससे निवेशकों को ज्‍यादा रिटर्न पाने में मदद मिलेगी.

पेंशन की टेंशन होगी खत्‍म! PFRDA ला रहा नई योजना रिटायरमेंट तक करोड़ों का फंड
हाइलाइट्स रिटायरमेंट पर ज्‍यादा पैसा बनेगा और लोगों के हाथ में अधिक रकम आएगी. इस योजना के अंतर्गत अंशधारक के 45 साल का होने पर इक्विटी निवेश कम होगा. एनपीएस नियमों के तहत अभी 35 साल से यह कटौती शुरू हो जाती है. नई दिल्‍ली. नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए ने इस योजना को आकर्षक बनाने के लिए बड़े बदलाव की बात कही है. पेंशन नियामक का दावा है क‍ि इसके बाद रिटायरमेंट पर ज्‍यादा पैसा बनेगा और लोगों के हाथ में अधिक रकम आएगी. इसके निवेश पर ज्‍यादा रिटर्न पाने के लिए अब इक्विटी का एक्‍सपोजर बढ़ाने की तैयारी है. दरअसल, युवाओं के बीच नई पेंशन व्यवस्था (एनपीएस) को आकर्षक बनाने के लिए ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ पेश करने की तैयारी में है. इससे सेवानिवृत्ति तक अंशधारक को एक अच्छा-खासा कोष बनाने में मदद मिलेगी. पीएफआरडीए की इस प्रस्तावित योजना के तहत इक्विटी कोष में लंबे समय तक अधिक निवेश राशि आवंटित की जा सकेगी. इस योजना के अंतर्गत अंशधारक के 45 साल का होने पर इक्विटी निवेश में धीरे-धीरे कमी आएगी, जबकि अभी 35 साल से यह कटौती शुरू हो जाती है. ये भी पढ़ें – कहां गया स्विस बैंकों में रखा भारतीयों का पैसा? 4 साल में बदल गई तस्वीर, रिकाॅर्ड स्तर पर कम हुआ धन कैसे बनेगा मोटा फंड दरअसल, पेंशन नियामक ने इक्विटी में निवेश को 10 साल के लिए और बढ़ाने की बात कही है. इसका मकसद बाजार से ज्‍यादा रिटर्न पाना है. इस तरह एनपीएस से जुड़ने वाले अंशधारकों को 45 साल की उम्र तक इक्विटी फंड में अधिक निवेश राशि आवंटित करने की सुविधा मिलेगी. इससे उन्हें सेवानिवृत्ति तक एक बढ़िया कोष तैयार करने में मदद मिलेगी. कब आएगी नई योजना पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने शुक्रवार को कहा, ‘हम अधिक लंबे समय तक इक्विटी शेयर फंड में निवेश आवंटित करने को लेकर दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ लेकर आएंगे. इससे इक्विटी कोष में लंबे समय तक अधिक आवंटन किया जा सकेगा और बाजार का फायदा निवेशकों को मिलेगा. अभी 35 साल से ही इक्विटी में यह कटौती शुरू हो जाती है. जोखिम और रिटर्न का बनेगा संतुलन पीएफआरडीए प्रमुख ने कहा, ऐसा होने पर एनपीएस का विकल्प चुनने वाले लोग लंबे समय तक इक्विटी कोष में अधिक राशि का निवेश कर सकेंगे. इससे दीर्घकाल में पेंशन कोष बढ़ेगा जबकि जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन भी स्थापित होगा. मोहंती ने अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का जिक्र करते हुए कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 में एपीवाई से 1.22 लाख नए अंशधारक जुड़े. योजना शुरू होने के बाद से किसी एक वित्त वर्ष में अब तक की यह सर्वाधिक संख्या है. पीएफआरडीए के मुताबिक, जून 2024 तक एपीवाई से जुड़ने वाले अंशधारकों की कुल संख्या 6.62 करोड़ को पार कर जाने का अनुमान है. Tags: Atal pension, Business news, New Pension Scheme, Pension fundFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 18:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed