राफा में हत्याएं दिल दहलाने वाली भारत ने फिलिस्तीनी का दर्जा दोहराया

Israeli-Palestinian conflict: भारत ने गुरुवार को आयरलैंड, नॉर्वे और स्पेन द्वारा हाल ही में फिलिस्तीन को मान्यता दिए जाने के बाद इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष पर अपनी दीर्घकालिक स्थिति की पुष्टि की. भारत ने हाल ही में राफा में विस्थापन शिविर में नागरिकों की जान जाने पर भी गहरी चिंता जाहिर की.

राफा में हत्याएं दिल दहलाने वाली भारत ने फिलिस्तीनी का दर्जा दोहराया
नई दिल्ली. भारत ने गुरुवार को आयरलैंड, नॉर्वे और स्पेन द्वारा हाल ही में फिलिस्तीन को मान्यता दिए जाने के बाद इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष पर अपनी दीर्घकालिक स्थिति की पुष्टि की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने फिलिस्तीनी राज्य के दर्जे और दो-राज्य समाधान के लिए भारत के ऐतिहासिक समर्थन पर रोशनी डाली. स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे द्वारा फिलिस्तीन को औपचारिक रूप से मान्यता दिए जाने के समन्वित फैसले के बारे में पूछे जाने पर, जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ‘जैसा कि आप जानते हैं, भारत 1980 के दशक के अंत में फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक था.’ रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम लंबे समय से दो-राज्य समाधान का समर्थन करते रहे हैं. जिसमें मान्यता प्राप्त और परस्पर सहमत सीमाओं के भीतर फिलिस्तीन के एक संप्रभु, व्यवहार्य और स्वतंत्र राज्य की स्थापना शामिल है. जो इजरायल के साथ शांति से रह सके. यूरोपीय देशों को उम्मीद है कि फिलिस्तीन को उनकी मान्यता शांति की दिशा में अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को गति देगी. भारत ने हाल ही में राफा में विस्थापन शिविर में नागरिकों की जान जाने पर भी गहरी चिंता जाहिर की. जायसवाल ने कहा कि राफा में विस्थापन शिविर में नागरिकों की दिल दहला देने वाली जान जाना गहरी चिंता का विषय है. हमने लगातार नागरिक आबादी की सुरक्षा और चल रहे संघर्ष में अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के सम्मान की अपील की है. जायसवाल ने कहा कि इजरायली पक्ष ने पहले ही जिम्मेदारी कबूल कर ली है और घटना की जांच की घोषणा की है. ‘तुम्‍हारी आंखे तब कहां थी…’ इजरायल का ‘हमास समर्थकों’ को करारा जवाब, नेतन्‍याहू ने एक पोस्‍ट में खोल दी पोल दक्षिणी गाजा के शहर राफा पर इजरायली हमलों की व्यापक निंदा हुई है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमलों में कम से कम 45 फिलिस्तीनी मारे गए. इस घटना ने सोशल मीडिया पर आक्रोश और एकजुटता की लहर पैदा कर दी है. जिसमें हैशटैग ‘ऑल आईज ऑन राफा’ लोकप्रिय हो रहा है. इसे दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है. Tags: Hamas attack on Israel, Israel, Israel air strikes, Israeli ArmyFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 19:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed