Chilli Farming: मिर्च की खेती ने बदली किसानों की तकदीर हो रहा है डबल मुनाफा

Chilli Farming: भरतपुर की रूपवास तहसील के गांव बुराना के किसानों की मिर्च की खेती से तकदीर बदल रही है. यही नहीं, बुराना की मिर्च की डिमांड राजस्‍थान, दिल्‍ली और यूपी समेत कई राज्‍यों में है.

Chilli Farming: मिर्च की खेती ने बदली किसानों की तकदीर हो रहा है डबल मुनाफा
रिपोर्ट: ललितेश कुशवाहा भरतपुर. राजस्थान का भरतपुर सरसों की खेती के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन रूपवास (Roopwas) तहसील के गांव बुराना के किसान पारंपरिक खेती के बजाए मिर्च की खेती से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है. यह मिर्ची खाने में जरूर तीखी है, लेकिन इसने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर जिंदगी में मिठास घोल दी है.वहीं, किसानों का कहना है कि यह खेती खुशी का वरदान बनकर आई है. जबकि भरतपुर के बुराना की मिर्च की बाजार में भारी डिमांड होने चलते इसे दूसरे राज्यों में भी भेजा जा रहा है. बुराना गांव के किसान मोहन सिंह कुशवाहा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा में मिर्च की खेती को देख गांव में इसकी खेती करने का विचार आया था. धीरे-धीरे कुछ किसानों ने खेती करनी शुरू की और जब कम लागत में अच्छा मुनाफा होने लगा तो अन्य किसान भी इससे जुड़ गए. बुराना गांव में करीब 200 बीघा जमीन में मिर्च की तीन किस्में एंजिल, ईगल और 508 खेती की जा रही है. एक बीघा से प्रति वर्ष किसान एक लाख रुपए कमा मुनाफा कमा रहे हैं. बुराना गांव के किसानों की मिर्ची से सालाना कुल आमद 2 करोड़ रुपए के आस पास है. जबकि बुराना की मिर्च को राजस्थान के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है. गांव के 500 से अधिक लोगों को मिल रहा है रोजगार किसान मोहन सिंह ने बताया कि गांव के लोग आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण रोजगार के लिए बाहर जाते थे.विगत पांच साल से गांव के 500 लोगों को मिर्च की खेती से रोजगार मिल रहा है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि परिवार को छोड़कर दूसरे शहरों में काम के लिए नहीं जाना पड़ता था, लेकिन शहर में भी कड़ा संघर्ष करने के बाद काम करना मुश्किल है. अब गांव लोगों को मिर्च की खेती से भरपूर रोजगार मिल रहा है और बाहर जाने से भी बच रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharatpur News, Farming, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 11:44 IST