उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट बीजेपी बोली- हमारे पास 134 विधायक सरकार बनाने का मिला प्रस्ताव तो करेंगे विचार

Uddhav Thackeray Government: शिवसेना नेता एकनाथ शिंद समेत कई विधायकों के गुजरात चले जाने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है. इस बीच बीजेपी ने बड़ा दावा किया है कि उसके पास 134 वोट हैं. बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि, शिव सेना के कई नेता सरकार से खुश नहीं हैं. सोमवार को एमएलसी चुनावों में बीजेपी 134 वोट हासिल करने में कामयाब रही, जिसका तकनीकी रूप से मतलब है कि सरकार बनाने का दावा करने के लिए हमारे पास 11 वोट कम हैं.

उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट बीजेपी बोली- हमारे पास 134 विधायक सरकार बनाने का मिला प्रस्ताव तो करेंगे विचार
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra Political Crisis) के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के कदम से सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर खतरा मंडराने लगा है. इस बीच बीजेपी ने बड़ा दावा किया है कि उसके पास 134 वोट हैं. इस बयान से शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार के 22 विधायक, जिनमें 21 शिवसेना और एक निर्दलीय एमएलए गुजरात की एक होटल में ठहरे हुए हैं. दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीट हैं. हालांकि एक सदस्य की मृत्यु होने से यह आंकड़ा 287 हो गया है. यानी अब विधानसभा में बहुमत के लिए 144 वोट चाहिए. महा विकास अघाड़ी सरकार में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के कुल 152 विधायक हैं. अगर ये विधायक बगावत करते हैं तो सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार पर आंच आ सकती है. उधर, बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को कहा था कि, विधान परिषद चुनाव के लिए उसके पास 134 वोट हैं. उन्होंने बताया कि, इसमें कुछ भी गोपनीय नहीं है कि शिव सेना के कई नेता सरकार से खुश नहीं हैं. सोमवार को एमएलसी चुनावों में बीजेपी 134 वोट हासिल करने में कामयाब रही, जिसका तकनीकी रूप से मतलब है कि सरकार बनाने का दावा करने के लिए हमारे पास 11 वोट कम हैं. महाराष्ट्रः जानिए दल-बदल विरोधी कानून से बचने के लिए कितने विधायकों की जरूरत? महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि अगर भाजपा को सरकार बनाने के लिए एकनाथ शिंदे से “कोई प्रस्ताव” मिलता है, तो वे “निश्चित रूप से इस पर विचार करेंगे.” पाटिल ने दावा किया कि वे एकनाथ शिंदे और शिवसेना के अन्य विधायकों के साथ सूरत जाने के कदम वाकिफ नहीं थे. उन्होंने कहा कि, ‘हमें उनके इस फैसले से कोई लेना-देना नहीं है.’ एकनाथ शिंदे पूर्व में हमारे साथ काम कर चुके हैं इसलिए अगर उनकी ओर से हमें सरकार बनाने का कोई प्रस्ताव मिलता है तो हम जरूर इस पर गंभीरता के साथ सोचेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Chief Minister Uddhav Thackeray, Maharastra newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 18:18 IST